RANCHI: रिम्स में पीजी की सीटों को डिग्री में मान्यता दिलाने को लेकर रिम्स प्रबंधन का प्रयास फेल हो गया। इससे रिम्स में पीजी की 66 सीटों में से केवल 13 सीटों को ही डिग्री की मान्यता दी गई है। इस वजह से रिम्स के जूनियर डॉक्टर नाराज हैं। उनका कहना है कि प्रबंधन ने सीटों को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास ही नहीं किया। ऐसे में वे लोग जल्द ही हेल्थ मिनिस्टर और हेल्थ सेक्रेटरी से मिलकर अपनी बातें रखेंगे। साथ ही कहा कि इसका नुकसान रिम्स के साथ ही पब्लिक को भी झेलना होगा।

जरूरी विभागों में एक भी डिग्री नहीं

मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल में कई विभाग हैं। इसमें पढ़ाई के साथ पीजी और फिर डिग्री भी मेडिकोज करते हैं। इस दौरान उन्हें हॉस्पिटल में ड्यूटी पर भी तैनात किया जाता है। लेकिन जरूरी विभागों में ही एक भी सीट को डिग्री की मान्यता नहीं दी गई। इसमें गायनेकोलॉजी, मेडिसीन, रेडियोलॉजी, न्यूरो लॉजी, आर्थोपेडिक, पेडियाट्रिक डिपार्टमेंट्स शामिल हैं।

डिग्री के लिए विभागों का भेजा गया था प्रस्ताव

डीटीएम एंड च : 12

डीसीएच : 8

डी ऑर्थो : 3

डीजीओ :10

डीओ : 8

डीएलओ : 1

डीवीडी : 6

डीए : 2

डीएमआरडी : 4

डीसीपी : 12

विभागों को डिग्री की मिली मान्यता

डी ऑर्थो : 2

डी एलओ : 1

डीडीभीएल : 1

डी एनेस्थिसिया : 2

क्लिनिकल पैथोलॉजी : 7

--

Posted By: Inextlive