- शुरू होगा एमएड, बीपीएड के साथ लॉ और नर्सिग के फॉर्म भरने का सिलसिला

- फ‌र्स्ट फेज की 12 अप्रैल से हो चुकी है शुरुआत

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पीजी में एडमिशन के लिए सेकेंड फेज के एडमिशन फॉर्म को भरने का सिलसिला बुधवार से शुरू हो जाएगा. इसमें कैंडिडेट्स एमएड, बीपीएड के साथ ही लॉ और नर्सिग कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकेंगे. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 मई तय की गई है. वहीं फ‌र्स्ट फेज की बात करें तो इनके फॉर्म भरने का सिलसिला 12 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है. जिसके लिए 2 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.

1500 होगी एंट्रेंस फीस

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए फीस भी तय कर दी गई है. पीजी कोर्स के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 1500 जमा करने हैं, जबकि एससी-एसटी कैटेगरी के लिए 750 रुपए फीस तय की गई है. फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे और कैंडिडेट्स को फॉर्म कंप्लीट करने के बाद किसी तरह की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पीजी फ‌र्स्ट फेज

फॉर्म भरने की शुरुआत - 12 अप्रैल

फॉर्म भरने की लास्ट डेट - 2 मई

सब्जेक्ट्स - एमए, एमएससी, एमकॉम और एमएससी एग्रिकल्चर

पीजी सेकेंड फेज

फॉर्म भरने की शुरुआत - 17 अप्रैल

फॉर्म भरने की लास्ट डेट - 7 मई

सब्जेक्ट्स - थ्री इयर एलएलबी, एमएड, बीपीएड और नर्सिंग

वेबसाइट - www.स्त्रस्त्रह्वद्दह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ

Posted By: Syed Saim Rauf