- एलयू ने यूजी कोर्स के बाद अन्य कोर्सेस की फीस भी बढ़ाई

- केकेसी कॉलेज ने भी बढ़ा दी अपनी फीस

LUCKNOW :

एलयू ने यूजी कोर्सेस के बाद पीजी, पीएचडी और एमफिल की फीस में भी 32 प्रतिशत तक इजाफा कर दिया है। सेशन 2018-19 से बढ़ी फीस लागू होगी। बुधवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नई फीस की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। एलयू के पीजी कोर्सेस की काउंसिलिंग चार जुलाई से शुरू होनी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि पिछले कई सालों के बाद अब फीस बढ़ाई गई है। वहीं फीस में हुए इजाफे से छात्र काफी नाराज हैं।

आर्थिक स्थिति है कारण

यूनिवर्सिटी की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। जानकारों की मानें तो मौजूदा सरकार से सिर्फ 40 करोड़ रुपए के आसपास का वार्षिक अनुदान मिल रहा है। जबकि, वेतन पर होने वाला खर्च ही करीब 110 करोड़ रुपए के आसपास है। सातवां वेतन मान लगने जा रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी का खर्च बढ़कर 160 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इसे देखते हुए ही फीस में इजाफा किया गया है।

बॉक्स

कोर्स पुरानी फीस नई फीस इजाफा

एमए 3377 4120 22 प्रतिशत

एमकॉम 5902 7620 29 प्रतिशत

एमएससी 5177 5620 8.56 प्रतिशत

एलएलबी 3922 4565 16.39 प्रतिशत

एलएलएम 5902 6545 28.53 प्रतिशत

एमफिल 7691 8126 5.66 प्रतिशत

पीएचडी 7691 10126 31.66 प्रतिशत

डीलीट 7691 10126 31.66 प्रतिशत

------------------

केकेसी में भी बढ़ी फीस

राजधानी में मिनी यूनिवर्सिटी कहे जाने वाले श्री जयनारायण पीजी कॉलेज प्रशासन ने भी बुधवार को अपनी बढ़ी फीस की सूचना जारी की है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से हमें भी फीस बढ़ाना पड़ा। प्रिंसिपल डॉ। एसडी शर्मा ने बताया कि एग्जाम फीस में सिर्फ 20 से 50 रुपए का इजाफा किया गया है।

बाक्स

यह है रेगुलर कोर्स की फीस

बीए - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 4375 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 2100 रुपए

बीकॉम - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 4875 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 2600 रुपए

बीएससी मैथ्स - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 5505 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 2600 रुपए

बीएससी बायो - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 5745 रुपए और दूसरे में 2600 रुपए

एलएलबी - प्रथम सेमेस्टर में 5321 रुपये और सेकेंड सेमेस्टर में 4108 रुपए

बाक्स

सेल्फ फाइनेंस कोर्स में नई फीस

बीए -फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 8025 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 5600 रुपए

बीकॉम - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 10025 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 7600 रुपए

बीकॉम ऑनर्स - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 20025 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 20025 रुपए

बीबीए आईबी - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 24525 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 24525 रुपए

एमए सोशियोलॉजी, इकोनोमिक्स, अंग्रेजी - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 9525 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 9525 रुपए

एमए हिंदी - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 6525 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 6525 रुपए

एमएससी केमेस्ट्री, बॉटनी, फिजिक्स - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 14025 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 14025 रुपए

एमकॉम कॉमर्स, एप्लाइड इकोनोमिक्स - फ‌र्स्ट सेमेस्टर में 12025 रुपए और सेकेंड सेमेस्टर में 12025 रुपए

Posted By: Inextlive