- एंट्रेंस एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी में आज नहीं होगा शिक्षणकार्य

LUCKNOW : एलयू प्रशासन की ओर से गुरुवार को कराए जाने वाले पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह एग्जाम यूनिवर्सिटी के दोनों परिसरों के अलावा सात और कॉलेजों में कराया जाएगा। एग्जाम शुरू होने के 10 मिनट पहले कैंडीडेट्स को सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी को सेंटर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। एग्जाम के चलते गुरुवार को एलयू में टीचिंग सस्पेंड रहेगी।

6943 देंगे एंट्रेंस एग्जाम

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि एग्जाम में 6943 छात्र शामिल होंगे। इनमें 298 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने दो विषयों में आवेदन किया है। एक सब्जेक्ट में आवेदन करने वालों को परीक्षा के दौरान 90 मिनट और दो विषय में आवेदन करने वालों को 135 मिनट का समय दिया जाएगा। कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड की दो कॉपी फोटोग्राफ सहित और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा।

बाक्स

प्रमुख कोर्स और कैंडीडेट

कोर्स कैंडीडेट

हिंदी 832

एजुकेशन 654

कामर्स 518

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 386

बॉटनी 244

अंग्रेजी 267

इकोनॉमिक्स 221

एआईएच 237

फ्रेंच 8

लिंग्यूवेस्टिक 9

इन गेटों से एंट्री

एलयू में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम देने आने वाले कैंडीडेट्स को गेट नं। 1 और 4 से ही एंट्री दी जाएगी। एग्जाम डेढ़ बजे से होना है इसलिए एक घंटा पहले कैंपस सील किया जाएगा और एडमिट कार्ड दिखाकर ही एंट्री दी जाएगी। इस बार एलयू ने सभी केंद्रों पर सिटिंग प्लान लागू किया है। इसके तहत कैंडीडेट्स अपनी निर्धारित सीट पर ही एग्जाम देना होगा। वहीं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या पेपर के साथ पाया गया तो उसके एग्जाम का रिजल्ट रोका जा सकता है।

बाक्स

कैंडीडेट्स इसका रखें ध्यान

- एडमिट कार्ड के दो प्रिंटआउट ले जाएं, फोटो के साथ।

- आधार, वोटर आईडी, डीएल और पासपोर्ट में से एक की मूल कॉपी लाएं।

- केंद्र पर एक घंटा पहले रिपोर्ट करें। 15 मिनट पहले सीट पर बैठ जाएं।

- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, हेडफोन और कोई पेपर न लाएं।

बाक्स

इन सेंटर्स पर होगा एग्जाम

1. न्यू कॉमर्स बिल्डिंग, ओल्ड कैंपस

2. पीजी ब्लॉक, ओल्ड कैंपस

3. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस, आईएमएस न्यू कैंपस

4. लॉ फैकेल्टी, न्यू कैंपस

5. इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म स्टडीज, न्यू कैंपस

6. एपी सेन डिग्री कॉलेज

7. बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल

8. केकेवी डिग्री कॉलेज

9. गुरुनानक ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

10. केकेसी पीजी कॉलेज

11. केकेसी पीजी कॉलेज

12. नेशनल पीजी कॉलेज

13. नेशनल पीजी कॉलेज

नोट- केकेसी और नेशनल पीजी कॉलेज में बनाएं गए हैं दो सेंटर्स

Posted By: Inextlive