अमेरिका के दिग्गज स्विमर माइकल फेल्प्स ने आखिरकार बुधवार को 200 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मेडल जीत लिया.


यह इस वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप में उनका पहला टाइटल है. फेल्प्स ने अपने पसंदीदा इवेंट में लगातार तीसरा वर्ल्ड टाइटल हासिल किया है. ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्डहोल्डर फेल्प्स ने जापान के तकासी मातसुदा के चैलेंज से पार पाकर एक मिनट 53.34 सेकेंड के साथ सोने का तमगा जीता. मातसुदा ने एक मिनट 54.01 सेकेंड के साथ सिल्वर और चीन के वु पेंग ने एक मिनट 54.67 सेकेंड का समय लेकर ब्रांज मेडल जीता. फेल्प्स को इससे पहले 200 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर और फोर इनटू 100 मीटर फ्रीस्टाइल में ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा था. इस स्टार स्विमर ने बीजिंग ओलंपिक में आठ टाइटल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था.

Posted By: Kushal Mishra