67वें मिस यूनिवर्स खिताब पर फिलीपींस की सुंदरी कैटरिओना ग्रे ने कब्जा कर लिया है। मिस यूनिवर्स 2018 कॉन्टेस्ट बैंकॉक में आयोजित किया गया था।


बैंकॉक (एपी)। फिलीपींस की सुंदरी कैट्रिओना ग्रे ने 67वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। मिस यूनिवर्स 2018 कॉन्टेस्ट सोमवार को बैंकाक के मुआंग थॉन्ग थानी में आयोजित किया गया था और इसमें 94 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था। ग्रे ने कॉम्पिटिशन के दौरान ज्वालामुखी की डिजाइन वाली एक लाल ड्रेस पहनी थी। बता दें कि ग्रे सिर्फ 24 साल की है और ये एक मॉडल के साथ गायक भी हैं। मिस यूनिवर्स 2018 में उन्होंने लाल रंग की ड्रेस क्यों पहनी थी, इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, 'जब मैं 13 साल की थी तो मेरी माँ ने कहा कि उनका एक सपना है कि मैं मिस यूनिवर्स के खिताब को लाल ड्रेस में जीतूं।' उन्होंने कहा कि जब वे प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद अपनी मां की ओर देखीं तो वे ख़ुशी से रो पड़ीं।
साउथ अफ्रीका की सुंदरी रहीं फर्स्ट रनरअप


मिस यूनिवर्स 2018 कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप साउथ अफ्रीका की टैमरिन ग्रीन रहीं और सेकंड रनरअप मिस वेनिजुएला स्थेफनी गुटरेज रहीं। ग्रे का जन्म ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स में हुआ था, उनके पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं और वे वहीं बड़ी हुईं। ग्रे ने अमेरिका के बोस्टन में बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक से पढ़ाई की। बता दें कि ग्रे फिलीपींस की चौथी ऐसी मॉडल हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। ग्रे की जीत पर फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूटेर ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि फिलीपींस के लिए बहुत ही गर्व की बात है, ग्रे जहां भी जाएंगी अपने देश का नाम ऊंचा करेंगी।

 

Posted By: Mukul Kumar