इसराइल की एक कंपनी ने 30 सेकेंड से भी कम समय में चार्ज होने वाली मोबाइल बैटरी विकसित करने का दावा किया गया है. इस बैटरी को तेल अवीव में आयोजित एक तकनीक सम्मेलन में प्रदर्शित किया गया.


माइक्रोसॉफ्ट के थिंक नेक्सट सम्मेलन में इसराइल की कंपनी स्टार्ट-अप स्टोर डॉट ने जैविक संरचना से बनी इस बैटरी को पेश किया.प्रदर्शन के दौरान इस बैटरी ने एक सैमसंग एस4 स्मार्टफ़ोन की पूरी तरह से ठप पड़ी एक बैटरी को 26 सेकेंड में पूरी तरह से चार्ज कर दिया.बैटरी को फिलहाल एक प्रायोगिक तौर पर पेश किया गया है और संभावना है कि यह तीन साल में व्यावसायिक रूप से उपयोग लायक बन जाएगा.प्रदर्शन के लिए रखी गई बैटरी एक सिगरेट के पैकेट के आकार के पैक में एक स्मार्टफ़ोन से जुड़ी थी.व्यावसायिक उपयोगस्टोर डॉट के संस्थापक डॉक्टर डॉर्न मेयर्सडॉर्फ ने बीबीसी को बताया, "हम एक वर्ष के भीतर स्मार्टफ़ोन में इस्तेमाल होने लायक बैटरी तैयार कर लेंगे और तीन साल में व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल होने वाली बैटरी तैयार हो सकती है."
तेल अवीव विश्वविद्यालय में दस साल पहले अल्ज़ाइमर रोग से संबंधित शोध के दौरान पहली बार ऐसे नैनो क्रिस्टलों का पता चला था जो ख़ुद ही आपस में जुड़ने में सक्षम थे. इस बैटरी में इन्हीं नैनों क्रिस्टलों का पता चला था.स्टोर डॉट ने इन नैनो डॉट्स का उल्लेख 'स्थिर, मजबूत गोलों' के रूप में किया है जिसका व्यास 2.1 नैनोमीटर है और यह पेप्टाइड अणुओं से बना हैं.


डॉक्टर मेयर्सडॉर्फ ने कहा कि इस तकनीक के कई तरह के उपयोग हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh