- ट्रैफिक निदेशालय ने खरीदे 219 हाईटेक एल्कोमीटर

- ड्राइवर का फोटो खींच सेव रखेगा एल्कोमीटर

- दोबारा पकड़े जाने पर लाइसेंस सस्पेंड

देहरादून, ड्रंक एंड ड्राइव केसेज पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक निदेशालय मॉडर्न एल्कोमीटर का सहारा लेगा. खास तरह का ये एल्कोमीटर ड्राइवर ने शराब पी है या नहीं, इसका पता तो लगाएगा ही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों का फोटो भी क्लिक करेगा. ये फोटो एल्कोमीटर में सेव हो जाएगा और फ्यूचर में दोबारा पकड़े जाने पर ड्राइवर की पुष्टि भी हो जाएगी. ऐसे में संबधित ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा.

219 हाईटेक एल्कोमीटर खरीदे

ट्रैफिक निदेशालय द्वारा 219 हाईटेक एल्कोमीटर किट खरीदी गई हैं. इनमें से 40 एल्कोमीटर दून पुलिस को दिए जाएंगे, बाकी सभी जिलों में वितरित किए जाएंगे. एल्कोमीटर वितरण के बाद दून सहित पूरे प्रदेश में ड्रंक एंड ड्राइव केसेज को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा. पुराने एल्कोमीटर भी चेकिंग के उपयोग में लाए जाएंगे.

हादसों की बड़ी वजह शराब

लगातार बढ़ रहे हादसों की एक बड़ी वजह ड्रंक एंड ड्राइव भी रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद इन केसेज पर लगाम नहीं लग पा रही है. अब फोटो क्लिक करने वाले हाईटेक एल्कोमीटर के जरिए पुलिस इन केसेज पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है.

ऐसे होगी कार्रवाई

- पहली बार शराब पीकर वाहन चलाने पर हाईटेक एल्कोमीटर ड्राइवर का फोटो क्लिक कर सेव कर लेगा

- पहली बार पकड़े जाने पर ड्राइवर का चालान कर दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी जाएगी

- दोबारा ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़े जाने पर पुराना डाटा सामने आ जाएगा

- ड्राइवर की लगातार शराब पीकर वाहन चलाने की हैबिट पता चलेगी

- ड्राइवर का लाइसेंस कैंसिलेशन या सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी

----------

ड्रंक एंड ड्राइव केसेज को रोकने और सख्त कार्रवाई के लिए हाईटेक एल्कोमीटर हेल्प करेगा. दोबारा पकड़े जाने पर ड्राइवर की पुष्टि आसानी से हो जाएगी और उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा.

- केवल खुराना, यातायात निदेशक

जिलेवार पुलिस को मिलेंगे ये एल्कोमीटर

देहरादून-40

हरिद्वार-40

ऊधमसिंहनगर-30

नैनीताल-30

अल्मोड़ा-10

बागेश्वर-08

पिथौरागढ़-10

टिहरी-10

पौड़ी-10

उत्तरकाशी-08

चम्पावत-08

रुद्रप्रयाग-07

चमोली-08

Posted By: Ravi Pal