Meerut: आपको याद है न पटाखे के पैकेट पर बनी हेमामालिनी और उनका ड्रीमगर्ल वाला पोज? या राम तेरी गंगा मैली वाली मंदाकिनी? या श्रीदेवी. हां अब गौर फरमाइए इस दीवाली पर आए पटाखों के पैकेटों पर. यहां से हेमा और श्रीदेवी गायब हैं और इनकी जगह कैटरीना और प्रियंका चोपड़ा ने ले ली है. वैसे इस रेस में हॉलीवुड की भी कई हीरोईन और मॉडल्स शामिल हैं.


अब चाहिए नया फ्लेवरदीवाली पर पटाखे जलाने का जोश तो हर उम्र में होता है। बेशक पिछले कई सालों से हम सब वही फुलझड़ी, वही अनार और वही आतिशबाजी जला रहे हैं मगर वही पुरानी आतिशबाजी अब नया फ्लेवर लेकर बाजार में उतरी है। जहां पहले इन आतिशबाजी के पैकेटों पर पुरानी हीरोइनें छपी रहती थीं अब उनकी जगह बॉलीवुड की नई हीरोइनों ने ले ली है। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि आज के बच्चे पुरानी हिरोइनों को कुछ खास पहचानते भी नहीं हैं। इसलिए बच्चों को लुभाना है तो प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को तो लाना ही पड़ेगा।  बॉलीवुड की नई खेप


बाजार में आए पटाखों के पैकेटों पर सभी नई हीरोइनों ने पैठ बना ली है। सिर्फ हिंदी फिल्म की हीरोइन ही नहीं बल्कि इन पटाखों के पैकेटों पर तमिल, तेलुगु और मलियाली फिल्म की हिरोइनों का भी राज है। यहां तक की कई पटाखों के पैकेटों पर तो कुछ फॉरनर मॉडल्स के अलावा ब्रिटनी स्पीयर्स जैसे फेमस सिंगर्स और कई हॉलीवुड हीरोईनें भी प्रिंट की गई हैं। हर पटाखे का अंदाज बदला सा

फुलझड़ी, सुतली बम, गोला बम, बिजली बम, अनार, रॉकेट, सिंघाड़ा बम, फिरकी जैस और भी सभी पटाखों की वैरायटी का मेकअप बदला गया है। बाजार में मौजूद ज्यादातर लोकल बनाए जाने वाले पटाखों के पैकेट पर आपको ये हीरोईनें दिखाई देंगी। मगर कुछ-एक पटाखें आज भी उसी अंदाज में मौजूद हैं जो आज से दस साल पहले था। इनमें मुर्गा छाप पटाखे और मिट्टी के अनार शामिल हैं। बेशक महंगाई ने पटाखों की गिनती कम कर दी हो मगर इनका शौक कभी कम नहीं होता।ये हैं टॉप टेन-कैटरीना कैफ-दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा-शर्लिन चोपड़ा-ऋतिक रोशन-माधुरी दीक्षित-परिणीति चोपड़ा-रणबीर कपूर-ब्रिटनी स्पीयर्स-एंजलीना जॉली-जेनेलिया

Posted By: Inextlive