PATNA : पटना पुलिस ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की शवयात्रा के दौरान उपद्रव मचाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.


पब्लिक से मिल रही मदद से उत्साहित पटना पुलिस ने बुधवार को 30 लोगों की तस्वीर जारी की, जिसे उस दिन की वीडियो से निकाला गया है। सीनियर एसपी अमृत राज ने पब्लिक से इन लोगों की पहचान करने में मदद करने का कहा है। गिरफ्तार उपद्रवियों में सुभाष, मनोज उर्फ दीपू व विकास शामिल है, जबकि लोकेश कुमार उर्फ बाबला ने कोर्ट में सरेंडर किया है।

सबूत के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तारी के मामले में पुलिस पूरी तरह सतर्क है। जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है, उनके बारे में पूरी सबूत जुटाई गई है। जांच टीम के लीडर एसपी रूरल मनोज कुमार ने बताया कि जिस हुलिये में इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, उसमें ही पकड़े गए हैं। यानी वीडियो में आए उनके कपड़े भी पुलिस के पास साक्ष्य के रूप में मौजूद हैं। पूछताछ के दौरान वीडियो दिखाने पर उन्होंने अपनी कारस्तानी स्वीकार कर ली.

खूब आए फोन
पुलिस के पास जानकारी देने वालों की लाइन लगी है। कई जिलों से लोगों ने पुलिस को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी है। पुलिस की मानें, तो जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद और पटना से काफी कॉल आए हैं। पुलिस को भी इस बात पर आश्चर्य है कि शवयात्रा में आरा के लोग भी शामिल थे, पर वहां से अबतक एक भी फोन नहीं आया है.

Posted By: Inextlive