- यात्रा मार्गो पर 16 जगह लगाए जाएंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर
- त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा रजिस्ट्रेशन का जिम्मा

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: आगामी 7 मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो रहा है, ऐसे में यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है. आगामी 20 अप्रैल से यात्रा के लिए ऑनलाइन फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे. लोकसभा के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सरकार का पूरा फोकस चारधाम यात्रा पर है. मंडे को शासन स्तर पर यात्रा को तैयारियों को लेकर अहम मीटिंग भी कॉल की गई है.
2014 से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन व्यवस्था
जून 2013 की आपदा के बाद प्रदेश में 2014 से चारधाम यात्रा के लिए फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई. तब से लेकर साल-दर-साल चारधाम यात्रा के लिए फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था जारी है. इस बार भी रजिस्ट्रेशन को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है, त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रेशन का जिम्मा सौंपा गया है. कंपनी 20 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर देगी. चारधाम यात्रा मार्गो पर 16 प्वॉइंट्स पर रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए जाएंगे.
ईयरवाइज रजिस्ट्रेशन का ब्योरा
2014--173709
2015--460531
2016--590132
2017--763069
2018--751380 (19 अक्टूबर तक)
यहां होंगे रजिस्ट्रेशन काउंटर्स
हरिद्वार बस स्टेशन.
राठी होटल हरिद्वार.
ऋषिकेश बस स्टैंड
गुरुद्वारा ऋषिकेश
दोभाटा
हिना
अगस्त्यमुनि
गुप्तकाशी
फाटा
सीतापुर
सोनप्रयाग
केदारनाथ
गोविंदघाट
पांडुकेश्वर
हर्बटपुर
इन तिथियों में खुलेंगे चारधामों के कपाट
गंगोत्री- 7 मई
यमुनोत्री- 7 मई
केदारनाथ- 9 मई
बद्रीनाथ- 10 मई
::चारधाम यात्रियों का ब्योरा (28 अप्रैल से 19 नवंबर 2017 तक)
यमुनोत्री--303784
गंगोत्री--355266
केदारनाथ--560053
बद्रीनाथ--509718
हेमकुंड साहिब--125079
--------------
कुल--1853900
--------------
(18 अप्रैल से 19 अक्टूबर 2018 तक)
यमुनोत्री--299622
गंगोत्री--391707
केदारनाथ--566082
बद्रीनाथ--573033
हेमकुंड साहिब--110133
--------------
कुल--1940577
--------------

Posted By: Ravi Pal