RANCHI : पीडीएस शॉप से ओटीपी के जरिए राशन लेने वालों का फिजिकल वैरीफिकेशन भी किया जाएगा। जमशेदपुर में कुछ डीलरों द्वारा ओटीपी धारी को राशन देने के नाम पर जालसाजी किए गए मामले के खुलासे के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ओटीपी लाभुकों के वैरीफिकेशन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मालूम हो कि रांची जिले में 4 लाख 55 हजार लाभुको में से करीब 55 सौ से अधिक लाभुकों को दिसम्बर में ओटीपी से राशन वितरण किया गया है।

यह है सिस्टम

आम तौर पर वैसे लाभूक जिनका यूआईडी से वितरण नही हो पाता है तो उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर जाता है। इसके बाद इस ओटीपी की बेसिस पर उसे राशन दिया जाता है। लेकिन, अब ओटीपी बताने के बावजूद भी राशन डीलरों को कार्डधारी का फिजिकल वैरीफिकेशन हर हाल में करना होगा। गौरतलब है कि रांची में ओटीपी से उठाव मात्र 1 प्रतिशत के आसपास होता है।

उठाए गए हैं ये कदम

1 -सभी डीलरों को ओटीपी रजिस्टर बनाने का निर्देश

2 -ओटीपी वाले लाभुको का आधार या पहचान पत्र की जांच

3- आपूर्ति पदाधिकारी को ओटीपी रजिस्टर का करना है वैरीफिकेशन

4 -ओटीपी लाभुको को ऑफिस ला कर उसका आधार करना है अपडेट

5 -समय समय पर लाभको को फोन करके उठाव की लेनी है जानकारी

वर्जन

ओटीपी की सुविधा का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से राशन उठाव की जानकारी के बाद अब ़ओटीपी से राशन लेने वालों का भी फिजिकल वैरीफिकेशन किया जाएगा।

नरेंद्र कुमार गुप्ता

डीएसओ, रांची

Posted By: Inextlive