प्रयागराज की बेटी उड़ा रही इंडिगो की फ्लाइट

इलाहाबाद एयरपोर्ट पर फैमिली मेम्बर्स ने किया स्वागत

balaji.kesharwani@inext.co.in

संगमनगरी के वाशिंदे हर क्षेत्र में प्रयागराज का नाम रौशन कर रहे हैं। गुरुवार को इंडिगो एयरलांइस की एयरबस बंगलुरु से इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यह साबित हुआ। 163 पैसेंजर्स से भरे एयरबस को इलाहाबाद एयरपोर्ट लाने वाले तीन पायलट कहीं और नहीं बल्कि मूल रूप से प्रयागराज के ही वाशिंदे हैं। जिनमें प्रयागराज की एक बेटी भी शामिल थी।

इंडिगो एयरलांइस से जुड़े कैप्टन असीम मित्रा, कैप्टन सैय्यद रिजवी, कैप्टन ऋतिका द्विवेदी बंगलुरु से इलाहाबाद फ्लाइट एयरबस ए-320 लेकर इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। बंगलुरु एयरपोर्ट से टेक ऑफ के पहले एयरबस के सीनियर पॉयलट कैप्टन असीम मित्रा ने अपनी 32 वर्ष की हवाई सेवा में पहली बार अपनी जन्म स्थली प्रयागराज के लिए एयरबस ले जाने की खुशी का इजहार किया। टेक ऑफ से पहले उन्होंने प्लेन में सवार पैसेंजर्स से अपने इस खुशी को शेयर किया। उन्होंने पैसेंजर्स को बताया कि ये काफी खुशी का पल है। जिस धरती ने उन्हें बनाया और आज इस लायक बनाया आज, वहां फ्लाइट लेकर जा रहे हैं। उन्होंने पैसेंजर्स को बताया कि साथ में मौजूद पायलट कैप्टन ऋतिका द्विवेदी और सैय्यद रिजवी भी प्रयागराज के ही वाशिंदे हैं। एयरबस इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंची तो फैमिली मेम्बर्स ने तीनों कैप्टन का स्वागत किया। कैप्टन असीम मित्रा अपने भाई अनूप मित्रपा के साथ जहां बैरहना स्थित अपने घर चले गए। कैप्टन ऋतिका द्विवेदी का उनके पिता डा। सुरेश द्विवेदी व मां ने स्वागत किया। साथ में कुछ पल बिताया। कैप्टन सैय्यद रिजवी के परिजनों ने भी उनसे मुलाकात की।

Posted By: Inextlive