RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी में कई हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और उनका प्लेसमेंट भी कराया जाता है. इसमें जेनरल और वोकेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स शामिल हैं. लेकिन जब रिजल्ट की बारी आती है तो कई स्टूडेंट्स फेल हो जाते हैं. हर साल कई कंपनियां आरयू में कैंपस सेलेक्शन करने आती हैं लेकिन क्वालिटी स्टूडेंट्स नहीं मिल पाने के कारण इन्हें खाली हाथ वापस जाना पड़ता है. हालांकि आरयू की ओर से लैग्वेंज लैब खोलने की भी तैयारी हुई थी लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका.

कम्यूनिकेशन में होती है प्रॉब्लम
पिछले एक साल में आरयू की ओर से एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए और जनरल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कराया जाता रहा है। लेकिन इनमें जैसे-जैसे सेलेक्शन प्रोसेस आगे बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे स्टूडेंट्स की छंटनी होती जाती है। इसके बाद लास्ट राउंड में कभी सात तो कभी तीन स्टूडेंट्स ही बचते हैं। ईएक्सएल कंपनी के एचआर की ओर से बताया गया कि ग्रेजुएशन लेवल पर उन्हें कई पोस्ट्स के लिए स्टूडेंट्स की जरूरत रहती है, पर यहां के स्टूडेंट्स में कम्यूनिकेशन प्रॉब्लम रहती है। इसके अलावा इन्हें पर्सनालिटी डेवलपमेंट की भी जरूरत है। जब ये ठीक से बात नहीं कर पाते हैं, तो  इंटरव्यू कैसे फेस कर सकते हैं? इसके बारे में इन्हें ज्यादा जानकारी भी नहीं रहती है। इसलिए कॉलेज या फिर डिपार्टमेंट को स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी करानी चाहिए, जिससे अधिक से अधिक स्टूडेंट्स का सलेक्शन हो सके।

इन कपंनियों का हुआ प्लेसमेंट
आरयू में जिन कंपनियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ, उनमें एचसीएल, जेनपैक्ट आईटी कंपनी, बॉकसिक्स इंडिया, थायोकेयर टेक्नोलॉजी, सिबिन ग्रुप ऑफ कंपनी, स्टारलाइट टेक्नोलॉजी, रेलीगेयर प्राइवेट लिमिटेड, एक्वासॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आइएनजी वैश्य बैंक, विप्रो, आरजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, टीसीएस, आइबीएम, एक्सट्रामाक्र्स, बजाज कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, कंट्री क्लब और आंनद राठी शामिल हैं।

पैकेज 3.20 लाख सालाना
कैंपस प्लेसमेंट में कई कंपनियों ने यहां के स्टूडेंट्स को जॉब के ऑफर दिए। वहीं एक साल में सबसे अधिक सैलरी पैकेज एक्सट्रा माक्र्स कंपनी ने दिया है। इसकी ओर से स्टूडेंट को 3.20 लाख पर एनम का पैकेज प्रोवाइड कराया गया है। वहीं बाकी कंपनियों का सैलरी पैकेज 2 लाख से अधिक नहीं रहा है। वहीं कंपनी बतौर ट्रेनी स्टूडेंट को दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई या फिर चेन्नई जैसे जगह का ऑफर देती है।

Posted By: Inextlive