तीस से ज़्यादा विमान और चालीस जहाज़ लापता विमान की तलाश में दिन-रात जुटे हैं. कुछ ख़बरों में कहा गया है कि वियतनाम के एक विमान को साउथ चाइना सी में कुछ मलबा नज़र आया है.


लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये मलबा मलेशिया एयरलाइंस के उसी लापता विमान का है जो 239 लोगों को लेकर शनिवार को कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ा था.रडार के डेटा से संकेत मिला है कि इस विमान ने उड़ान भरने के बाद शायद मलेशिया की ओर वापस आने का प्रयास किया था.इस बीच मलेशिया एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने लापता विमान में सवार यात्रियों के परिजनों से कहा है कि अब उन्हें बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिये.मलेशिया एयरलाइंस के प्रवक्ता हग डन लेएवी का कहना है, ''यात्रियों के परिजनों को बता दिया गया है कि कई घंटे बीत चुके हैं और विमान से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है. ऐसे में उन्हें ख़ुद को बद तर ख़बर के लिए तैयार कर लेना चाहिए.'''पापा कब आएंगे'


वे कहती हैं, ''मैं एक एक पल गिन रही हूं. कुछ और नहीं सूझता. मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बच्चे पूछ रहे हैं पापा कब आएंगे.''लापता विमान की तलाश

अमरीकी नौसेना के सातवें बेड़े के कमांडर विलियम मार्क्स बताते हैं, ''कमांडर विलियम कह रहे थे कि सबसे पहले हम जगह का अंदाज़ा लगाते हैं. इसके लिए हम ये देखते हैं कि आख़िरी बार सम्पर्क किस जगह से हुआ था. रडार ने विमान को आख़िरी बार कहां पकड़ा था. वहां से हम हवा का रुख़ भांपते हैं, समुद्र की लहरों का अंदाज़ा लगाते हैं और इस फिर आधार पर इलाके को बांट देते हैं.''लेकिन वह ये चेतावनी भी देते हैं कि लापता विमान की तलाश में कई तरह की दिक्क़तें पेश आती हैं.इसबीच मलेशिया की ख़ुफ़िया सेवा, लापता विमान में सवार यात्रियों की सूची की तहकीक़ात कर रही है.मलेशिया के उड्डयन निदेशक अज़हरुद्दीन अब्दुल रहमान का कहना है, ''विमान में दो ऐसे यात्री भी चढ़े थे जिनके पासपोर्ट ग़लत थे. हमारे पास उन यात्रियों के सीसीटीवी फ़ुटेज हैं. आगे की जांच के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.''अब एक तरफ़, लापता विमान की तलाश जारी है और दूसरी तरफ़ पूरी जांच उन दो व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूम रही है जो चोरी के पार्सपोर्ट के ज़रिए विमान में सवार हुए थे.लेकिन अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल का कहना है कि चोरी वाले पासपोर्ट और विमान के लापता होने के बीच कोई संबंध होने के बारे में किसी तरह की अटकल लगाना अभी जल्दबाज़ी भी हो सकती है.

Posted By: Subhesh Sharma