अभी ताइवान आंधी तूफान ही झेल रहा था कि वहां एक और मुसीबत आ गिरी. ताइवान में ट्रांस एशिया एयरवेज के एक प्लेन के क्रैश होने से 51 लोगों की डेथ हो गई. इसके अलावा सात लोग घायल भी हो गए. इसके पीछे मात्‍मो तूफान को मुख्‍य वजह बताया जा रहा है.


लैंडिंग के वक्त हुआ हादसायह एक्सीडेंट तब हुआ जब प्लेन ने आंधी-तूफान के बीच ताइवान के एक छोटे द्वीप के एयरपोर्ट पर उतरने की लगातार दो बार कोशिश की. स्थानीय लोगों का कहना है प्लेन क्रैश होने से पहले उन्होंने बिजली कड़कने की आवाज सुनी थी और इसके बाद एक तेज धमाका हुआ था. हालांकि, आधिकारिक तौर पर हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. बिजली और आग का गोला


एक स्थानीय निवासी ने बताया- ''पहले मैंने काफी तेज आवाज सुनी. मुझे लगा यह बिजली कड़कने की आवाज है. इसके बाद मैंने एक बार फिर तेज आवाज सुनी और मैंने देखा कि मेरे घर से कुछ ही दूर आग का बड़ा गोला उठा.'' पेंगु काउंटी सरकार के फायर ब्यूरो के स्पोक्स पर्सन ने भी कहा कि विमान जब क्रैश हुआ उस वक्त मौसम काफी खराब था और आसमान में बिजली कड़क रही थी. प्लेन मागोंग के पास आवासीय इमारतों के बीच क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई थी.ताइपे से पेंगु आ रहा था प्लेन

प्लेन राजधानी ताइपे से पेंगु आ रहा था. खराब मौसम की वजह से प्लेन को दूसरी बार लैंड कराए जाने की कोशिश की जा रही थी कि तभी हादसा हो गया. पेंगु 64 टापुओं वाला एक खूबसूरत द्वीप है. बतौर टूरिस्ट स्पॉट यह काफी फेमस है. यह ताइवान की कैपिटल ताइपे से 150 किलोमीटर साउथ -वेस्ट में स्थित है.मात्मो ने ताइवान में बरपाया कहरताइवान में मात्मो का कहरताइवान में पिछले कई दिनों से मात्मो तूफान ने तबाही मचा रखी है. इसकी वजह से भारी बारिश के साथ 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं. स्कूल और कॉलेजों से लेकर  बाजार को भी बंद कर दिया गया है. नॉर्थ ताइवान में तूफान से एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है.

Posted By: Shweta Mishra