दून जिले में 35 हजार परिवारों ने प्लांटेशन कैंपेन में भाग लेकर 36 विलेज पंचायतों में 2.1 लाख पौधे रोप रिकॉर्ड कायम किया है.


dehradun@inext.co.inDEHRADUN : दून जिले में 35 हजार परिवारों ने प्लांटेशन कैंपेन में भाग लेकर 36 विलेज पंचायतों में 2.1 लाख पौधे रोप रिकॉर्ड कायम किया है। प्लांटेशन में एक साथ मैक्सिमम परिवारों की भागीदारी की इस कैंपेन को एशिया बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स द्वारा वेरिफाई किया गया। इसका सर्टिफिकेट भी एशिया बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स द्वारा आयोजकों को सौंपा गया।

पर्यावरण संरक्षण है मकसद
एशिया बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स के एडिटर इन चीफ डॉ। बिश्वरूप रॉय चौधरी ने इस प्लांटेशन कैंपेन के लिए दूनाइट्स और कैंपेन के ऑर्गेनाइजर टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सीएसआर विंग की सराहना की। उन्होंने एक साथ 35 हजार परिवारों द्वारा किए गए प्लांटेशन को एक रिकॉर्ड के रूप में वेरिफाई किया। हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर हेड विजय सेठी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ये कैंपेन अहम रही। प्लांटेशन कैंपेन के दौरान सीएम के ओएसडी शैलेंद्र त्यागी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive