NCZCC auditorium में नाटक 'चारुवाक' का कलाकारों ने किया मंचन

नाट्य संस्था Backstage की ओर से की ओर किया गया था आयोजन

ALLAHABAD: नाट्य संस्था बैकस्टेज की ओर से शनिवार को नाटक 'चारूवाक' का मंचन किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में संस्था के कलाकारों ने प्रस्तुति में परंपराओं से लड़ते एक इंसान के विद्रोही मन की तस्वीर को उकेरा। कलाकारों ने यह भी दिखाया कि जिन्होंने जब भी कभी परंपराओं से विद्रोह किया उन्हें किस तरह की पीड़ा से गुजरना पड़ा।

सुनाई मृत्युदंड की सजा

मंच पर कलाकारों ने दिखाया कि किस तरह चार्वाक अपनी मान्यताओं के लिए मां से लड़ा। पिता की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार में होने वाली रस्मों को निभाने से इंकार कर दिया। इसकी वजह से समाज में उसकी निंदा होने लगी। शास्त्रों को चुनौती देते चार्वाक को मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई, लेकिन उसके व्यक्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद इस गूंज 'मनुष्य से परे, मनुष्य से अधिक कुछ भी नहीं' के साथ नाटक का पटाक्षेप हो जाता है। डॉ। विद्याधर पुंडलीक लिखित नाटक का निर्देशन प्रवीण शेखर का रहा। मंच पर चार्वाक की भूमिका में सतीश तिवारी सहित अन्य कलाकारों अमर सिंह, सिद्धार्थ पाल, अनुज कुमार व कोमल पांडेय के अभिनय को सराहा गया।

Posted By: Inextlive