DEHRADUN: आखिरकार पहाड़ों की रानी मसूरी का प्यार सचिन तेंदुलकर को फिर खींच ही लाया. पिछले चार साल के दौरान यह पांचवां मौका है जब सचिन विद फैमिली मसूरी में सैर-सपाटे और फ्री-माइंड होकर छुट्टियां बिताने पहुंचे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने के बाद वेडनसडे को दोपहर करीब 12.40 मिनट पर सचिन अपने मोस्ट फेवरेट प्लेस मसूरी पहुंचे. जहां पहले से ही उनकी सुरक्षा को लेकर लोकल पुलिस मुस्तैद थी. इससे पहले वे करीब 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रिलायंस के स्पेशल विमान से उतरे. उसके बाद वे अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ मसूरी के लिए रवाना हो गए. सचिन का मसूरी टूर फिलहाल हफ्तेभर का बताया जा रहा है लेकिन इस बीच मीडिया से दूरी बनाते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि प्लीज 'मुझे अकेला छोड़ दीजिए मैं यहां पर छुट्टियां बिताने आया हंूÓ


DEHRADUN: आखिरकार, पहाड़ों की रानी मसूरी का प्यार सचिन तेंदुलकर को फिर खींच ही लाया। पिछले चार साल के दौरान यह पांचवां मौका है, जब सचिन विद फैमिली मसूरी में सैर-सपाटे और फ्री-माइंड होकर छुट्टियां बिताने पहुंचे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने के बाद वेडनसडे को दोपहर करीब 12.40 मिनट पर सचिन अपने मोस्ट फेवरेट प्लेस मसूरी पहुंचे। जहां पहले से ही उनकी सुरक्षा को लेकर लोकल पुलिस मुस्तैद थी। इससे पहले वे करीब 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रिलायंस के स्पेशल विमान से उतरे। उसके बाद वे अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ मसूरी के लिए रवाना हो गए। सचिन का मसूरी टूर फिलहाल हफ्तेभर का बताया जा रहा है, लेकिन इस बीच मीडिया से दूरी बनाते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि प्लीज, 'मुझे अकेला छोड़ दीजिए, मैं यहां पर छुट्टियां बिताने आया हंूÓवाइफ अंजली के साथ पहुंचे मसूरी


चार दिन पहले ही क्रिकेट के भगवान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। पिछले 24 सालों तक देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए देशभर में उनकी प्रशंसा हो रही है। अकेले मुंबई में उनके सम्मान में कई आयोजन किए जा रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच सचिन का मसूरी प्यार उन्हें मसूरी खींच लाया है। वेडनसडे को करीब दोपहर 12.40 मिनट पर सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ अंजली के साथ मसूरी पहुंचे, जहां वे अपने फैमिली फ्रेंड संजय नारंग के लंढौर कैंट स्थित बोथ बैंक बंगले में ही स्टे करेंगे। क्लोज फ्रेंडस के साथ किया लंच मसूरी पहुंचने से पहले सचिन तेंदुलकर मॉर्निंग करीब 11.00 बजे दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रिलायंस के स्पेशल विमान से पहुंचे। जहां उनके साथ कुछ फ्रेंड्स भी मौजूद थे। ब्लैक जैकेट पहने एयरपोर्ट पर उतरते ही सचिन की गाड़ी उनका इंतजार कर रही थी। इसके बाद वे अपनी वाइफ के साथ सीधे मसूरी के लिए रवाना हो गए। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे करीब छह गाडिय़ों का काफिला था। इसके बाद सचिन अपने क्लोज फ्रेंड संजय नारंग के साथ टिहरी बाईपास रूट से होते हुए दोपहर 12.40 पर लंढौर कैंट स्थित संजय नारंग के होटल रॉकबी मेनोर पहुंचे। लंच उन्होंने रॉकबी मेनोर में ही संजय नारंग व अन्य क्लोज फ्रेंड्स के साथ किया। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे सचिन अपनी वाइफ अंजली व फ्रेंड संजय नारंग के साथ पैदल ही बोथल बैंक बंगले के लिए रवाना हुए।किसी भी सवाल का नहीं दिया जवाब

जैसे ही सचिन बोथल बैंक के लिए पैदल निकल रहे थे। वहां पहले ही मौजूद मीडिया ने उनके पीछे दौड़ते-दौड़ते कुछ क्वैश्चंस करने चाहे, लेकिन हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि प्लीज, 'मुझे अकेला छोड़ दीजिए, मैं यहां पर छुट्टियां बिताने आया हंूÓ। इसके बाद भी मीडिया पर्संस उनके पीछे चलते रहे, लेकिन वे चुप्पी साधते हुए आगे बढ़ गए। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद जैसे ही तो उन्होंने होटल रॉकबी मेनोर की टैरेस से खड़े होकर सभी फेंस का हाथ हिलाकर वेलकम स्वीकारते हुए थैंक्स कहा। सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम मौजूद सचिन के मसूरी पहुंचने की खबरें पहले ही मिल चुकी थीं। इसको देखते हुए पुलिस ने भी उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोतवाली के इंचार्ज विपिनचंद पंत ने खुद ही दिनभर पुलिस बल के साथ रॉकबी मेनोर से बोथल बैंक तक लगातार पैट्रोलिंग की। इसके अलावा सचिन की सिक्योरिटी के लिए पहले से ही एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है, जो रेग्यूलर डे-नाइट बोथल बैंक कैंपस में सिक्योरिटी पर मुस्तैद रहेगी। सचिन जाएंगे टिहरी झील व धनौल्टी

सूत्रों के अनुसार सचिन मसूरी में पांच से सात दिन बिताएंगे। जहां वे मसूरी के अलावा धनौल्टी, टिहरी झील, महासू मंदिर को भी देखने जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे आईटीएम लंढौर कैंट के समीप स्थित ढहलिया बैंक प्रॉपर्टी को भी देखने जाएंगे। जिस पर लगातार संभावनाएं बढ़ रही हैं कि यह प्रॉपर्टी जल्द ही सचिन के नाम हो सकती है। आजकल इस पर तेजी से रिनोवेशन का काम जारी है। वही अंदाज, वही सुकून भरे पल की खुशीबेहद फ्री मांइड। वही पुराना अंदाज, स्टाइल और सुकून। जब सचिन मसूरी पहुंचे तो मीडिया और उनके फैंस क्रिकेट से अलविदा कहने पर सचिन को करीब से निहारना चाहते थे, लेकिन सचिन के चेहरे को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि सचिन अब कुछ अलग नजर आ रहे होंगे। मसूरी दौरे के दौरान जैसे पहले दिखा करते थे, इस बार भी उनका अंदाज वहीं नजर आया।

Posted By: Inextlive