PATNA : पटना नगर निगम द्वारा राजधानीवासियों को जल्द ही एक ऐसा टॉल फ्री सेंट्रलाइज्ड नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर फोन करते ही जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. यह व्यवस्था निगम के सभी छह अंचलों के साथ मुख्यालय में भी शुरू होगी. लाभ लेने के लिए लोगों को न्यूनतम शुल्क चुकाना होगा. ये सुविधाएं शहरी आजीविका केंद्र से मिलेंगी. पिछले साल ही नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में निगम को पत्र भेजा गया था. प्रति केंद्र दस लाख रुपये नगर विकास विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. यह पीपीपी मोड पर संचालित होगा. इसके तहत शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों और मजदूरों को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा.

Posted By: Manish Kumar