-शादी, कुंडली का मिलन न होना, बच्चों की शिक्षा व नौकरी के लिए ज्योतिषाचार्यो का सहारा

-शादी के बाद पति-पत्‍‌नी में झगड़े, मनमुटाव भी प्रमुख समस्या बनकर उभर रही है

>dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: धन, संपत्ति, यश, ख्याति और सर्वसंपन्न। सृष्टिकर्ता की जीवन में सब कुछ मेहरबानी रही है। लेकिन फिर भी चैन नहीं। डॉक्टर की सलाह के बाद भी सुकून की कसक बाकी रह जा रही है। देहरादून में कई लोग ऐसी परेशानियों से मुश्किल में हैं। नतीजतन, उन्हें मजबूर होकर ज्योर्तिविदों की मदद लेनी पड़ रही है। थर्सडे को राजधानी के नालापानी स्थित गुरु कृपा ज्योतिष धाम में देश के कई राज्यों से ज्योतिषाचार्य पहुंचे।

सबसे ज्यादा सवाल बच्चों को लेकर

ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस कैंप में पहुंचे लोगों के सबसे ज्यादा सवाल अपने बच्चों से जुड़े थे। एस्ट्रोलॉजर डॉ.एमएल जोशी कहते हैं कि उनके पास बच्चों को लेकर काफी क्वेरीज आई। गुरु कृपा ज्योतिष धाम के डॉ.पीपीएस राणा के मुताबिक, उनके पास सबसे ज्यादा शादी के बाद पति-पत्‍‌नी में पड़ रही दरारों के सवाल पहुंचे। डॉ। राणा के अनुसार, शादी की कुंडली न मिल पाने की भी दूसरे सबसे बड़ी समस्या देखने को मिली।

---------

::ज्योतिषाचार्य भोला राम कपूर के उपाय

-वास्तुशास्त्र में बाधा हो पर साबूत लाल मिर्च, साबूत काली मिर्च, नमक की चुटकी, राई, नीम की पत्ती को लेकर अपने घर के ईष्ट के नाम के साथ खुद के ऊपर परख कर सूर्यास्त के समय या रात में भोजन के बाद जला दें तो समस्या का समाधान हो जाएगा।

-नया मकान, जमीन संबंधी समस्याओं के लिए हनुमान जी का व्रत, मंगल को प्रसाद चढ़ाते रहे, काफी रिलीफ मिलता रहेगा।

-शिक्षा के लिए मां सरस्वती का पाठ, कीर्तन व पूजा करते रहें, लाभदायक होगा।

-नौकरी के लिए विघ्न टालने वाले गणेश जी और मां लक्ष्मी की पूजा करते रहें। कामयाबी मिलती रहेगी।

-शादी के बाद हसबैंड-वाइफ में आ रही मुश्किलों से पार पाने के लिए मां पार्वती को श्रृंगार दें, आराम मिलेगा।

::ज्योतिषाचार्य डा.एलएम जोशी के उपाय::

-पति व पत्‍‌नी में विवाद बढ़ने के निपटारे के लिए वीनसस(शुक्र) को सुधारने की जरूरत है।

-बच्चों व युवाओं में अचानक बढ़ रहे ब्लड प्रेसर के लिए रुद्राक्ष का धारण करना लाभदायक होगा।

::ज्योतिषाचार्य डा.पीपीपएस राणा के उपाय::

-शादी के लिए कुंडली का मिलान न होने के पीछे कुंडली का परफैक्शन न होना प्रमुख।

-वैवाहिक जीवन गड़बड़ाने में ब्रहस्पति कारण है, सुधारा जाना चाहिए। दान कराया जाए।

-शादी में लेट के लिए राहु-शनि सप्तम को सुधारने के लिए जानकारों की मदद जरूरी।

-------

तमाम ज्योतिषाचार्य ने की शिरकत

थर्सडे को गुरुकृपा ज्योतिष धाम परम विहार नालापानी चौक सहस्त्रधारा रोड में सुबह से लेकर शाम तक करीब क्ख्00 से अधिक लोगों ने ज्योतिषाचार्यो से सवाल किए। जिनमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के ज्योतिषाचार्यो ने शिरकत की। जिनमें दून से डा। पीपीएस राणा, डा। एलएम जोशी, रश्चि चौधरी, डा। पंकज किशोर गौड, रुड़की से आचार्य रमेश सेमवाल, दिल्ली से भोलाराम कपूर, रुड़की से ही वैज्ञानिक गोपाल राजू, दिल्ली से आचार्य सिमी, दिल्ली से अंजली, दिल्ली से आचार्य किशोर घिल्डियाल, देहरादून से आचार्य सुशांत राज आदि ने निशुल्क परामर्श दिए।

Posted By: Inextlive