कमिश्नर ने दिए जिला प्रशासन को निर्देश, अवैध कब्जा हटाकर एमडीए को सौंपे जमीन

आयुक्त मित्र दिवस में किया शिकायतों का निस्तारण

Meerut : जिला प्रशासन सरकारी जमीन को अवैध कब्जाधारियों के चंगुल से छुड़ाकर एमडीए को सौंपे। एमडीए इस भूमि पर प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कराएगा। गुरुवार को आयुक्त मित्र दिवस के अवसर पर कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने एक शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।

अवैध कब्जे की शिकायत की

आयुक्त मित्र दिवस में शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि नगर निगम, एसडीएम सदर और एमडीए के अधिकारियों को गुमराह कर एक ट्रस्ट ने करीब 10 करोड़ रुपये की नाली व चकरोड की जमीन कब्जा ली है। नूरनगर, बिजली बंबा बाईपास पर करीब 4200 वर्गमीटर सरकारी जमीन पर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने कमिश्नर ने सरकारी जमीन को बिल्डर्स के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की।

तत्काल कब्जे में ले जमीन

कमिश्नर ने एमडीए और नगर निगम के अफसरों को नगर निगम के कब्जे की 6370 वर्गमीटर बंजर भूमि पर कब्जा लेने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह को निर्देश दिए कि वे कब्जा मुक्त होने पर इस भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करें। इस दौरान एसडीएम सदर निशा अनंत, तहसीलदार एमडीए करनवीर सिंह, तहसीलदार सदर संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive