प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शनिवार को साफ किया कि भगत सिंह के शहीद का दर्जा किसी रिकॉर्ड का मोहताज नहीं है. प्रधानमंत्री का यह बयान एक आरटीआइ अर्जी पर गृह मंत्रालय के जवाब से उठे विवाद के बाद आया है. मंत्रालय ने कहा था कि उसके पास भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीद के दर्जे को लेकर कोई दस्तावेज नहीं हैं.


देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणिइस विवाद पर दुख व्यक्त करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारा देश स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का ऋणी है. उन्होंने लोगों से इस विवाद में न पडऩे की भी अपील की. प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘शहीद भगत सिंह ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया जो एक तथ्य है. यह तथ्य (भगत सिंह की शहादत) आधिकारिक दस्तावेजों के होने या न होने पर निर्भर नहीं है. पूरा राष्ट्र शहीद भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दिया.’ गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के बाद शहीद भगत सिंह के रिश्तेदार यादवेंद्र सिंह ने भगत सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh