समुद्र तल से 4500 फुट ऊंचार्इ पर एयरपोर्ट बना कर इंजीनियरों ने एक मिसाल पेश की है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हवार्इ अड्डे का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट से 4 अक्टूबर से उड़ान शुरू होगी।


पाकयोंग, सिक्किम (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पाकयोंग में राज्य के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। 2009 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गई थी। यह राज्य की राजधानी से 33 किमी की दूरी पर स्थित है। यहा से पहली उड़ान 4 अक्टूबर को शुरू होगी।यहां से जुड़ जाएंगे देश के 100 हवाई अड्डे
सिक्कम के मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव ने बताया कि पाकयोंग हवाई अड्डे से देश के 100 अन्य हवाई अड्डे सीधे जुड़ जाएंगे। इस एयरपोर्ट से सिक्किम राज्य की कनेक्टिविटी देश के अन्य राज्यों से आसान हो जाएगी। यह राज्य भारत-चीन सीमा से सिर्फ 60 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा 201 एकड़ से ज्यादा इलाके में पसरा हुआ है। इसकी स्थित एक हिल टाॅप एयरपोर्ट की है। यह पाकयोंग गांव से दो किमी की ऊंचाई पर स्थित है। समुद्र तल से इस हवाई अड्डे की ऊंचाई 4,500 फुट है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh