23 को PM संग आ सकते हैं CM योगी

-टाउनहाल में आज से संगीत की शिक्षा देंगे गुरुजन

-21 अप्रैल से भैंसासुर घाट पर गीत-संगीत के कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

VARANASI

यूनेस्को द्वारा क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क श्रेणी में वाराणसी को सिटी ऑफ म्यूजिक का दर्जा दिए जाने के बाद सुर गंगा का शुभारंभ क्8 अप्रैल को सुबह टाउनहाल में होगा। इस दौरान प्रसिद्ध कलाकार मंदार मराठे, अनुज कप्पू, संजय विद्यार्थी, पं। राजेश्वर आचार्य, पं। ऋृत्विक सान्याल, पूरन महाराज, शारदा वेलंकर, प्रो। रेवती साकलकर, प्रो। संगीता पंडित, गणेश मिश्र, सुचरिता गुप्ता व कुबेर मिश्र सरीखे नामचीन कलाकार उभरते सितारों को संगीत की विधाओं की बारीकियों को बताएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह क्0 बजे विधायक रवींद्र जायसवाल व कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण करेंगे। वहीं ख्क् अप्रैल से भैंसासुर घाट पर शुरू होने वाले ग्रैंड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी संग सीएम योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना जताई जा रही है।

बड़े कलाकारों की होगी प्रस्तुति

सुर गंगा में शामिल होने के लिए राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, मनोज सिन्हा के अलावा सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी सहित कई मंत्रियों ने सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौखिक तौर पर आने की हामी भर दी है। वहीं पीएम मोदी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो सका है। हालांकि सोमवार को जिस तरह से आईबी व एलआईयू के अधिकारियों ने सिगरा स्थित सुर गंगा के कार्यालय से संपर्क करने के बाद आयोजन स्थल का जायजा लिया, इससे संभावना जताई जा रही है कि ख्फ् को पीएम भैंसासुर घाट पर आयोजित संगीत समारोह में शामिल हो सकते हैं। इसके पीछे यह भी तर्क दिया जा रहा है कि उसी दिन ठुमरी साम्राज्ञी गिरिजा देवी, कुमार बोस, हरिहरन, आशा भोसले आदि की प्रस्तुति भी होनी है। ऐसे में पीएम का इस दिन आने का प्रोग्राम बताया जा रहा है।

Posted By: Inextlive