लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी अभियान की पीएम मोदी ने की मेरठ से शुरूआत। सिवाया टोल प्लाजा के समीप 55 मिनट तक किया जनसभा को संबोधित। मेरठ-मुजफ्फनगर समेत 4 लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट।


meerut@inext.co.in


Meerut :
'मैं चौकीदार हूं और चौकीदार किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करता है' लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद गुरुवार को मेरठ में आयोजित अपनी पहली चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पिछले 72 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरह गरीबों के साथ गद्दारी की है, उसे देखते हुए ही आज देश का गरीब कह रहा है, 'कांग्रेस हटाओ' गरीबी अपने आप हट जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 8-10 साल का था, तब सुना करता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है। जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी का नारा सुना था, 'गरीबी हटा' इसके बाद की 4 पीढिय़ों में भी कांग्रेस के 'नामदार' गरीबी हटाओ की बात करते रहे। लेकिन गरीबी हटी नहीं। अपने संबोधन में पीएम ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल, मुफ्फरनगर से प्रत्याशी डॉ। संजीव बालियान के लिए मंच से वोट मांगे।

इसीलिए की मेरठ से शुरूआत


पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ से लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी अभियान की मेरठ से शुरुआत करते हुए कहा कि 2019 का यह चुनाव हर देशवासी की आकांक्षा, मजबूत भारत के सपने से जुड़ा चुनाव है। वहीं सपना, वही आकांक्षा जिसे दिल में लिए 1857 में इसी मेरठ क्षेत्र में स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुल फूंका गया था। उन्होंने कहा कि भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुके हैं। देश में फिर एक बार 'मोदी सरकार' बनने जा रही है।

महागठबंधन को बताया महामिलावटी


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने मेरठ से पहली चुनावी रैली का आगाज किया तो वहीं उन्होंने यूपी के सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन को महामिलावटी का नाम दिया। पूरे संबोधन में पीएम ने यूपी के महागठबंधन को महामिलीवटी ही कहा। मोदी बोले, अभी पिछले चुनाव में यूपी ने 2 लड़कों का खेल देखा और 2 लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई हैं, वो बहुत गजब हैं। सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है। और जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बन गए हैं। इन लोगों की राजनीति तभी चलती है जब देश कमजोर रहे। जब लोगों को ये बांटते रहे, समाज में खाई हो, ये सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हैं। सबका साथ-सबका विकास इन्हें मंजूर नहीं है।

नहीं दी बुलेटप्रूफ जैकेटपीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपनी शक्ति को बढ़ा रहा है, इससे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। सुरक्षा के मसले पर पिछली सरकार लगातार फैसले टालती रही। आतंकी हमले होते रहे, नक्सली हमले होते रहे, और उधर फैसले ही नहीं लिए जा रहे थे। जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं दिया गया। सुरक्षा के हर मोर्चे पर गजब की लापरवाही बरती गई। भारत को कमजोर बनाकर रखा गया। इनका एक ही मकसद है कि समाज को बांटकर रखो, देश को कमजोर रखो, सबका साथ और सबका विकास उन्हें मंजूर नहीं है। यही वजह है कि अब वो आपके चौकीदार से परेशान हैं।

राहुल पर कसा तंज
अंतरिक्ष में बुधवार को कीर्तिमान रचने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई थिएटर में नाटक देखने जाता है तो वहां सुनाई देता है कि क्या सेट तैयार है? सेट लगा दो? ऐसा सुनाई देता है। थिएटर में सेट शब्द कॉमन होता है। कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं कि जब मैंने कल ए-सेट की बात की तो वे कन्फ्यूज हो गए। बुद्धिमान लोगों ने ए-सेट की बात को थिएटर के सेट की बात समझी।

गन्ना किसानों को बंधाया ढांढसपीएम ने अपने संबोधन में वेस्ट यूपी के गन्ना किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पूर्व की सपा सरकार 35000 करोड़ रुपए का गन्ना किसानों का बकाया छोड़ कर गई थी, इसका करीब-करीब पूरा भुगतान हो चुका है। इसके अलावा पेराई सत्रों का 22 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। महामिलावटी सरकारों ने गन्ना किसानों का हाल ऐसा कर रखा था कि उन्हें गन्ना मूल्य का भुगतान कभी-कभी 2 साल बाद मिलता था। भाजपा सरकार में इस साल का पैसा इसी साल मिल रहा है। गन्ना किसानों का बकाया अभी भी है मैं विश्वास दिलाता हूं आपकी एक एक पाई दी जाएगी। हमारी सरकार ने लागत से डेढ़ गुना फसल का समर्थन मूल्य देने का काम किया। यूपी के 2 करोड़ किसानों को 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष का लाभ किसान सम्मान योजना के तहत मिलता रहेगा। यूपी सरकार द्वारा जवानों की भर्तियों को कोर्ट-कचहरी से मुक्ति दिलाई और वेस्ट यूपी समेत प्रदेश के जवानों को सरकारी नौकरी दी है।

Posted By: Chandramohan Mishra