भारत की पहली सेमी हार्इस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को नर्इ दिल्ली से रवाना हुर्इ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से रवाना कर दिया। ट्रेन दिल्ली से बनारस सिर्फ 9 घंटे 45 मिनट में पहुंच जाएगी। इस दौरान ट्रेन कानुपर और इलाहाबाद स्टेशन पर 40-40 मिनट रुकेगी जहां विशेष कार्यक्रम होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन 18 भी कहा जाता है।
क्या हैं ट्रेन की खासियत
- वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।
- इस ट्रेन में पैसेंजर्स को शताब्दी ट्रेन से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
- इसमें 16 एसी कोच होंगे जिसमें दो एक्जीक्यूटिव कैटेगरी के होंगे। इसमें कुल 1128 पैसेंजर सवार हो सकते हैं।
- वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण भारत में किया गया है। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इसे चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया।
- यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी।

 



क्या है ट्रेन की टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे राजधानी दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। उसी दिन यह वाराणसी से तीन बजे निकलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
किस दिन चलेगी ये ट्रेन
सोमवार और गुरुवार को छोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह के बाकी पांच दिन चलेगी।
ये है ट्रेन का किराया
नई दिल्ली से वाराणसी तक के लिए एसी चेयरकार का किराया 1850 रुपये की जगह 1760 रुपये कर दिया गया है, वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये से घटाकर 3310 रुपये किया गया है।

 

#VandeBharatExpress on its first journey leaves New Delhi Railway Station. PM Modi waves at passengers @jankit003 reporting for @inextlive @RailMinIndia https://t.co/hryLqemoh1 pic.twitter.com/8xUVVOpMrM

— inextlive (@inextlive) February 15, 2019
ट्रेन में क्या-क्या मिलेगा खाने में
1. मॉर्निग टी
चाय, कॉफी या ग्रीन टी
पैक ऑफ 2 डाइजेस्टिव बिस्किट

2. ब्रेकफास्ट

चाय, कॉफी या जूस
डोनट
क्रोइसैन
ब्रूसकेटा
वेजिटेबल क्यूच
वेजीटेबल कटलेट या ऑमलेट
3. लंच और डिनर
पुलाव
दाल
पनीर या बोनलेस चिकन
सूखी सब्जी
रोटी या पराठा
अचार
गुलाब जामुन
4. इवनिंग टी
वेजीटेरियन बेक्ड
समोसा
टिकिया
स्वीट पॉपकॉर्न (पेटू)
अमूल लस्सी/चाय/ कॉफी
कहां क्या मिलेगा
-दोपहर का भोजन प्रयागराज के पिंड बलूची रेस्टोरेंट से दिया जाएगा.
-रात का खाना कानपुर के 5 स्टार होटल लैंडमार्क के रेस्टोरेंट से आएगा.
-वाराणसी से दिल्ली और दिल्ली से वाराणसी के सफर में इंक्लूड होगा भोजन

 

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari