-संसदीय क्षेत्र बनारस में 298 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

-बनारस में बने एशिया के पहले अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र को देश को समर्पित किया

गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास, महाराजा सुहलदेव पर डाक टिकट जारी

VARANASI

नए साल के दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने बनारस समेत पूर्वाचल को तोहफा दिया। कई योजनाओं का लोकार्पण तो कई योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम का सबसे बड़ा गिफ्ट दक्षिण एशिया का पहला अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र रहा। शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे पीएम ने चांदपुर में 97 करोड़ की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ किया। फिलीपींस के बाद बनारस में बने इस अनुसंधान केन्द्र का लाभ न सिर्फ पूर्वाचल व देश के लोगों को मिलेगा बल्कि यह दुनिया में नई प्रजाति के बेहतर चावल उत्पादन को नई दिशा देगा। देश को समर्पित करते हुए चावल अनुसंधान केंद्र के बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पीएम ने विस्तार से जानकार भी ली। कुछ देर यहां गुजारने के बाद पीएम का फ्लीट भुल्लनपुर पीएसी कैंप पहुंचा और यहां हेलीकाप्टर से पीएम सीधे बड़ालालपुर स्थित टीएफसी के लिए निकल गये।

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण

93 करोड़ : अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान

46.77 करोड़ : भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य

11 करोड़ 97 लाख : वाराणसी सिटी के अंतर्गत हेरिटेज स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेरिटेज वैल्यू इम्प्रुव कराने का कार्य

3.74 करोड़ 73 हजार : साजन सिनेमा से तेलियाबाग मार्ग के चौड़ीकरण, सतह सुधार, इंटरलाकिंग टाइल्स रोड फर्नीचर का कार्य

3.64 करोड़ 93 हजार : छित्तमपुर धरौहरा रजवाड़ी मार्ग (धरौहरा श्रीतम कुटी से पुरापुर बेला मार्ग)

3 करोड़ 54 हजार : कटरहरगंज नियारडीह से महीन हाजीपुर मार्ग

2 करोड़ 79 लाख : महदा मंगोलपुर मार्ग से लालमन कोट सिंहपुर देवरिया

2 करोड़ 77 लाख- पेंशन मैनेजमेंट स्कीम

2.58 करोड़ 82 हजार : वाराणसी आजमगढ़ मार्ग से रूपचंदरपुर

2.44 करोड़ 34 हजार : लहरतारा से अकेलवा (4 कि.मी। छितौनी ) वाया भरथरा से महमूहदपुर

2.31 करोड़ 51 हजार : कुवार से रामपुर मार्ग

2.25 करोड़ 90 हजार : डुबकिया से जयरामपुर

1.97 करोड़ 67 हजार : हुकुलगंज पांडेयपूर मार्ग पर सतह सुधार कार्य

55 लाख- कंट्रोलर कम्युनिकेशन एकाउंट

15.96 लाख भेलूपुर सोनारपुरा मार्ग का सतह सुधार एवं केसी ड्रेन का निर्माण कार्य

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

48 करोड़-पांडेयपुर फ्लाइओवर के नीचे स्थल का पुनर्विकास व निर्माण कार्य

21.09 करोड़-वाराणसी शहर में पुराने सीवर का सीआईपीपी लाइनिंग द्वारा जीर्णाेद्धार कार्य

16.16 करोड़-वाराणसी स्मार्ट सिटी के सुंदरीकरण हेतु चयनित स्थलों पर ग्राफिक्स एवं मीडिया फसाड लाइटिंग

14.20 करोड़-मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल एवं कौशल विकास केंद्र का पुनर्विकास और निर्माण कार्य

13.83 करोड़--बेनियाबाग गार्डेन का लैंडस्केप विकास कार्य

13 करोड़--पांडेयपुर-कचहरी-गाजीनुर मार्गके दो लेन फ्लाइओवर के सर्विस रोड का सतह सुधार एवं थर्माे प्लास्टिक पेंट से मार्किंग का कार्य

10.08 करोड़--चौकाघाट से अंधरापुल फ्लाइओवर बस स्टैंड तक एवं उसके नीचे लैंड स्केपिंग व अन्य कार्य

7.55 करोड़-डॉ। सम्पूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम, सिगरा में खेल अवस्थापनाओं की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण एवं आवासीय काम्पलेक्स, पार्किंग के साथ चेंजिंग रूम का निर्माण

7.50 करोड़--सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सारनाथ का भवन निर्माण

5.85 करोड़--सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में ऑडिटोरियम की साज-सज्जा

3.59 करोड़-पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग के शहरी भाग, कैंट-पड़ाव मार्ग के तीन से दस किलोमीटर तक सतह सुधार, माइक्रो सफ्रेसिंग एवं डिवाइडर मरम्मत

75 लाख--सिगरा से महमूरगंज मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य

53 लाख--लंका-सामने घाट मार्ग पर डिवाइडर एवं सतह सुधार का काम

44.13 लाख--महमूरगंज फ्लाइओवर के नीचे स्थल का पुनर्विकास व निर्माण कार्य

------------------------

बॉक्स

गर्वनर व सीएम ने िकया स्वागत

दोपहर पौने बारह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत सूबे के गवर्नर राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष डॉ। महेंद्रनाथ पांडेय ने बुके देकर किया। पार्टी के अन्य मंत्रियों व पदाधिकारियों से कुशलक्षेम जानने के बाद पीएम का हेलीकाप्टर गाजीपुर के लिए दोपहर 12 बजे उड़ान भरा।

बॉक्स

गाजीपुर को दिया मेडिकल कॉलेज

देश के मुखिया नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया व मेडिकल कॉलेज की अधारशिला रखी। पीएम ने भोजपुरी में संवाद करके पुरबिया माटी से नेह भी जोड़ा।

Posted By: Inextlive