साउथ कोरिया में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिओल पीस प्राइज से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ग्लोबल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मिला है।


सिओल (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग में अहम योगदान और ग्लोबल आर्थिक विकास दर को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को प्रतिष्ठित अवार्ड 'सियोल पीस प्राइज फॉर 2018' से सम्मानित किया गया है। सियोल शांति पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा उन्हें एक बड़े समारोह में यह पुरस्कार दिया गया है। उस समारोह में  प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और उपलब्धियों पर एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। पीएम मोदी ने यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने के बाद आभार व्यक्त किया और कहा, 'यह पुरस्कार सिर्फ मेरे अकेले के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के लोगों के लिए है। पिछले पांच वर्षों में भारत ने जो सफलता हासिल की है, उसमें भारत के लोगों का अहम योगदान है। उनकी ओर से, मैं पुरस्कार स्वीकार करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं।'यह पुरस्कार पाने वाले 14वें व्यक्ति
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि यह पुरस्कार उस साल के लिए दिया गया है, जिस वर्ष भारत ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाया। मोदी ने पुरस्कार के रूप में मिले दो लाख डॉलर को 'नमामी गंगे प्रोग्राम' को दे दिया है। इस पैसे को सरकार गंगा की सफाई में खर्च करेगी। पीएम मोदी यह पुरस्कार पाने वाले 14वें व्यक्ति हैं। इनसे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और कई अन्य बड़े लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। बता दें कि सिओल में आयोजित 24वें ओलंपिक गेम्स की सफलता को ध्यान में रखते हुए 1990 में सियोल शांति पुरस्कार की स्थापना की गई थी। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जो दुनिया में शांति लाने का प्रयास करते हैं।  दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदीबता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर साउथ कोरिया पहुंचे हैं। राष्ट्रपति मून जे-इन के निमंत्रण पर मोदी दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहे हैं। यह 2015 के बाद साउथ कोरिया की उनकी दूसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ दूसरी शिखर बैठक है।इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

साउथ कोरिया में पीएम मोदी का दावा, तेजी से बढ़ी भारत की अर्थव्यवस्था और जल्द ही हम होंगे 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी

Posted By: Mukul Kumar