इंडिया में प्रधानमंत्री से लेकर राष्‍ट्रपति के सेक्‍योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़कर उनके नजदीक जाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। यह बात शायद आप जानते होंगे। कई मौकों पर जब कुछ लोगों ने जानबूझकर या गलती से ऐसा किया तो उन्‍हें लंबे समय तक पुलिस और SPG जांच का सामना करना पड़ा। आज गुजरात के सूरत शहर में भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन यहां पीएम का सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला कोई आदमी नहीं बल्‍कि एक छोटी बच्‍ची थी। इसके बाद पीएम मोदी ने जो किया वो लोगों को इमोशनल करने वाला नजारा है।

सुरक्षा घेरा तोड़ 4 साल की बच्ची आई पीएम के काफिले के सामने
पीएम नरेंद्र दो दिन के गुजरात दौरे पर आज राज्य के फेमस व्यापारिक शहर सूरत के दौरे पर थे। इस दौरान कई कार्यकमों में हिस्सा लेने के अलावा उन्होंने यहां रोड शो भी किया। अपनी हाई सेक्योरिटी एसयूवी गाड़ी में पीएम सूरत की सड़कों से अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे इस दौरान उनके काफिले के चारो ओर सूरत शहर की सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। पीएम के काफिले की गाड़ियों के चारों ओर SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के कमांडो चल रहे थे और कोई भी उनके नजदीक नहीं जा सकता था। इन सबके बावजूद एक 4 साल की छोटी बच्ची जो अपने परिवार के साथ रोड के किनारे खड़ी थी, अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम की कार के बहुत नजदीक आ गई। बच्चे को काफिले में घुसता देख एक SPG जवान ने बच्चे को रोका। उसके ऐसा करते ही पुलिस के जवान इस बच्ची को वहां से हटाने के लिए दौड़े।

आधार ने मिलाया दिव्यांग बच्चे को उसके परिवार से

पीएम ने नन्हीं नैंसी को गले लगाया और वो बन गई स्टार
जब तक SPG के जवान और पुलिस उस नन्हीं बच्ची को वहां से हटा पाते, तब तक पीएम मोदी ने उसे देख लिया। फिर क्या था वहां का पूरा सीन ही बदल गया। मोदी ने सुरक्षा जवान से बच्ची को अपने पास लाने को कहा। SPG जवान इस बच्ची को गोद में उठाकर पीएम मोदी के पास ले गया तो पीएम ने कार का दरवाजा खोलकर उसे दुलारा और कुछ सेकेंड के लिए उससे बात भी की। छोटी बच्ची को गले लगाते पीएम को देख पब्लिक काफी एक्साइटेड हो गई और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी। नैंसी नाम की इस छोटी बच्ची की हरकत से वो एकदम से स्टार बन गई। टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक इस बच्ची और उसकी फैमिली की तस्वीरें छाई हुई हैं। इस वीडियो में आप खुद देखें कि कैसे इस बच्ची से मिलने के लिए पीएम ने तोड़ा सेक्योरिटी प्रोटोकॉल।

 

पाकिस्तान जाकर ये लड़ेंगे कुलभूषण जाधव का केस! जानते हैं पाकिस्तान की रग-रग, खोलेंगे पोल

स्नैपचैट के सीईओ ने भारत को कहा गरीब, लोगों का फूटा गुस्सा

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra