संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले की आज 13वीं बरसी मनाई जा रही है. आतंकी हमले की बरसी पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. इस हमले की बरसी पर आज संसद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित कई सांसद उपस्थ‍ित थे जिन्होंने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की.

जाबांज जवानों ने किया था नाकाम
लोकतंत्र के मंदिर पर हमले की आज बरसी है. आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को आतंकियों ने संसद को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे हमारे जाबांज जवानों ने नाकाम कर दिया. जिसमें दिल्ली पुलिस के पांच सुरक्षाकर्मी नानक चंद, रामपाल, ओमप्रकाश, विजेन्द्र सिंह और घनश्याम तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कांस्टेबल कमलेश कुमारी, संसद सुरक्षा सेवा के दो सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह इस हमले का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले में एक कर्मचारी देशराज भी मारे गए थे.

We salute martyrs who lost their lives protecting the Temple of our Democracy on this day in 2001. Their sacrifices are etched in our memory

— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2014


ट्वीटर पर भी व्यक्त किया दुख

इस पर आज ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले में मारे गए लोगों को सलाम किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम उन जवानों को सलाम करते हैं जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी. उनकी यादें हमारे जेहन से कभी नहीं मिट सकती हैं. इसके साथ ही कल भी लोकसभा सदस्यों ने संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर अपने स्थानों पर खडे हो कुछ पल मौन रहकर आतंकी हमले को नाकाम करने में अपने प्राणों की आहूति देने वालों के प्रति सम्मान प्रकट किया. इसके साथ्ा ही सभी तरह के आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए नये सिरे से प्रयास करने का संकल्प भी लिया.

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh