प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। हालांकि इस बार मोदी का मंत्रिमंडल क्या होगा। इसको लेकर अमित शाह और पीएम मोदी के बीच सुबह से मीटिंग चल रही है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पीएम नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर भी मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के साथ नए मंत्रियों को लेकर विचार-विमर्श शुरु कर दिया है। मोदी चाहते हैं कि नए मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति भवन भेजने से पहले सबकुछ फाइनल हो जाना चाहिए। मोदी अपने नए सांसदों के साथ शाम 7 बजे शपथ लेंगे। मोदी के दूसरे कार्यकाल में कौन बनेंगे मंत्री


नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इसको लेकर मोदी और शाह के बीच पिछले दो दिनों से मीटिंग चल रही है। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को 303 सीट दिलाने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी मंत्री पद मिल सकता है, इसकी पूरी संभावनाएं हैं। सोर्सेज की मानें तो शाह को गृह या वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा पार्टी के अन्य सीनियर नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रकाश जावड़ेकर, रवि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति इरानी भी नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में मंत्री की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वहीं सदानंद गौड़ा, गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्तार अब्बास नकवी, जयंत सिन्हा, गिरिराज सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर, दिलीप जोशी, जितेंद्र सिंह और पुरषोत्तम रुपला, किरण रिजिजु, रामेश्वर तेली, श्रीपद नाइक, अगाथा संगमा भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावनाएं हैं।PM Modi Oath Ceremony : पिछली बार से किस तरह अलग होगा मोदी सरकार का शपथग्रहणPM Modi's swearing in ceremony guest list : मोदी सरकार के शपथग्रहण में शामिल होंगे यह विदेशी मेहमाननए चेहरे भी हो सकते हैं शामिलमोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कुछ नए चेहरे भी मंत्री बन सकते हैं। इसमें प्रहलाद पटेल, कैलाश चौधरी, कृष्णा रेड्डी, सुरेश अंगेदी और रावसाहब दानवे का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। सूत्रों की मानें तो इस बार नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में कई नेता पहली बार शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा एनडीए में शामिल शिव सेना के नेता अरविंद सावंत काउंसिल ऑफ मिनिस्टर की रेस में सबसे आगे हैंं। सावंत ने इस बार लोस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को बड़े अंतर से हराया है। वहीं अकाली देल के नेता हरसिमरत बादल जोकि पिछली मोदी सरकार में फूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर रहीं थी, वो भी नए काउंसिल ऑफ मिनिस्टर का हिस्सा हो सकती हैं।ये बन सकते हैं मंत्री -अरविंद सावंत - शिवसेना, मुंबई साउथ

नरेंद्र सिंह तोमर - मुरैनासुब्रत पाठक - कन्नौजगजेंद्र सिंह शेखावत - जोधपुरसदानंद गौड़ा - बेंगलुरु नाॅर्थराजनाथ सिंह - लखनऊअर्जुन राम मेघवाल - बीकानेरप्रकाश जावड़ेकर - राज्यसभारामदास अठावले - राज्यसभामुख्तार अब्बास नकवी - राज्यसभाबाबुल सुप्रियो - आसनसोलसुरेश अंगेदी - बेलगामजितेंद्र सिंह - उधमपुरपीयूष गोयल - राज्यसभारवि शंकर प्रसाद - पटनाकृष्णा रेड्डी - तेलंगानाप्रहलाद जोशी - धारवाड़निर्मला सीतारमण - राज्यसभास्मृति इरानी - अमेठीप्रहालद पटेल - दामोहरवींद्रनाथ - थेनी, एआईडीएमकेपुरषोत्तम रुपेला - राज्यसभामनसुख मांडवीय - पलीतनाराव इंद्रजीत - गुरुग्रामकृष्ण पाल गुर्जर - फरीदाबादअनुप्रिया पटेल - अपना दलकिरण रिजिजु - अरुणाचल वेस्टकैलाश चौधरी - बाडमेड़संजीव बालियान - मुजफ्फरनगरआरसीपी सिंह - जेडीयू, राज्यसभानित्यानंद राय - उजियारपुरथावर चंद गहलोत - शाहजहांपुरदेबाश्री चौधरी - रायगंजरमेश पोखरियाल निशांक - हरिद्वारमनसुख वासना - बहरूचरमेश्वर तेली - डिब्रूगढ़हरसिमरत कौर बादल - भटिंडासुषमा स्वराज - सोम प्रकाश - होशियारपुरसंतोष गंगवार - बरेलीरामविलास पासवान - राज्यसभा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari