पीएम मोदी ने हाल ही में अपने एसपीजी गार्ड्स को उनसे थोड़ी दूरी बनाकर चलने को कहा है. मोदी ने यह कदम किसी भी तरह की स्‍नूपिंग यानि जासूसी प्रयास से बचने के लिए कहा है.

थोड़ी दूरी है जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सुरक्षा में लगे एसपीजी गार्ड्स को उनसे थोड़ी बनाकर चलने का कहा है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सैंकड़ो एसपीजी गार्ड्स का दस्ता उनके साथ हर वक्त चलता है. हालांकि पीएम के साये की तरह चलने वाले सबसे करीबी दस्ते में 6 से 8 गार्ड्स होते हैं. गौरतलब है कि पीएम ने इस दस्ते को थोड़ी दूरी बनाकर चलने को कहा है.
एसपीजी गार्ड सुनता था पीएम की बातें
इस आदेश को देने से पहले पीएम मोदी ने एक पुरानी घटना को अपने संज्ञान में लिया. इस घटना में पीएम के एसपीजी दस्ते में नियुक्त एक आईपीएस ऑफिसर ड्यूटी के दौरान पीएम की बातें सुनता था. इसके साथ ही इस तरह सुनी हुई बातें दूसरे लोगों को भी बताता था. जब इस घटना का पता चला तो आईपीएस ऑफिसर को पीएम की सुरक्षा से हटाकर उसके मूल कैडर में भेज दिया गया. गौरतलब है कि मोदी ने इस तरह की किसी भी घटना से बचने का रास्ता पहले ही खोज लिया है.
पार्टी नेता हुए प्रफुल्लित
मोदी के इस कदम से पार्टी नेता प्रफुल्लित हुए हैं. उनका कहना है कि इस आदेश से पीएम से मिलना जुलना आसान हो जाएगा. नेताओं ने कहा कि अक्सर पीएम मोदी से कोई बात कहते थे तो वह उस बात को सुरक्षा बलों के बीच में होने के कारण सुन नही पाते थे. उधर पीएम मोदी के इस कदम के पीछे स्नूपिंग के अलावा पार्टी नेताओं को एक्सेस देना भी माना जा रहा है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra