प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे बिम्सटेक सम्मेलन में शिरकत करने बृहस्पतिवार को नेपाल पहुंच गए है। वहां उनकी मुलाकात सदस्य देशाें के राष्ट्राध्यक्षों से होनी है।


काठमांडू (आईएएनएस)। नेपाल के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री इश्वर पोखरेल ने काठमांडू हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की आगवानी की। उनके पहुंचने तक एयरपोर्ट पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद कर दी गईं थीं। बिम्सटेक सम्मेलन के उद्घाटन से पहले मोदी और सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भोज पर आमंत्रित किया है। इस दौरान उनकी आपस में अनौपचारिक बातचीत भी होगी।मोदी-ओली वार्ता का फोकस दोनों देशों का विकास
नेपाल की राष्ट्रपति के भोज के बाद पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथरीपला सिरिसेना से मुलाकात करेंगे। वे बिम्सटेक के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे और भाषण देंगे। बिम्सटेक के उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी अपने समकक्ष नेपाल के पीएम केपी ओली और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी-ओली वार्ता का फोकस 2017 के दौरान मोदी के नेपाल दौरे के दौरान जुड़े विकास के मुद्दों पर होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh