-8 मार्च को अपने विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर करेंगे उतरेंगे एयरफोर्स के 3 हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे निराला नगर जनसभा स्थल.

kanpur@inext.co.in
KANPUR : 8 मार्च को निराला नगर ग्राउंड में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सुरक्षा खाका पुलिस और प्रशासन ने तैयार कर लिया है। पीएम मोदी डेढ घंटे कानपुर में रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम दोपहर 1 बजे कानपुर पहुंचेंगे और 2.30 बजे रवाना हो जाएंगे। इस बार प्रधानमंत्री की रैली स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए जाने के साथ ही स्नाइपर्स को भी लगाया गया है। स्नाइपर्स आसमान पर नजर रखेंगे, ताकि कोई भी हवाई रास्ते से भी गड़बड़ी न कर सके। रैली के दिन ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई भी उस दिन ड्रोन उड़ाएगा तो ड्रोन को जब्त करने के साथ ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सिक्योरिटी के फूलप्रूफ अरेंजमेंट्स
पीएम के लिए कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। रेलवे ग्राउंड में 3 हेलिपैड के निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है। पीएम चकेरी एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से उतरेंगे और एयरफोर्स के 3 एमआई-17 हेलिकॉप्टर के जरिए जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे।

-8 मार्च को है निराला नगर में पीएम की विशाल रैली

-10 स्नैपर्स रैली के दौरान मंच के पास रहेंगे तैनात

- 19 एंट्री प्वाइंट बनाए जा रहे हैं भीड़ को देखते हुए

- 4 एंट्री प्वाइंट वीआईपी के लिए बनाए जा रह हैं

-23 एंट्री प्वाइंट पर लगाया जाएगा डोर मेटल डिटेक्टर

-44 हैंड हेल्ड मेटल डिक्टेक्टर की भी व्यवस्था की गई

Posted By: Inextlive