प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को नरेंद्र मोदी नक्सल प्रभावी क्षेत्र दंतेवाड़ा का दौरा करने के लिए बस्तर पहुंचे और फिर यहां से वे हेलिकॉप्टर से दंतेवाड़ा तक गए. इस बीच खबर आई है कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्थियत तोंगपाल गांव के 300 लोगों को बंधक बना लिया है.


छत्तीसगढ़ के इस दौरे में प्रधानमंत्री करीब 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी दो योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही इस दौरे के दौरान मोदी और भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसमें बस्तर जिले में स्थित दंतेवाड़ा के डिलमिल गांव में एक स्टील प्लांट का उद्घाटन और रावघाट से जगदलपुर के बीच बनी 140 किलोमीटर की रेलवे लाइन का उद्घाटन शामिल है.


ये भी खबर आयी है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे का विरोध भी हो रहा है. विपक्षी दलों के अलावा नक्सलियों ने इस दौरे का विरोध करना शुरू कर दिया है. जहां कांग्रेस ने मोदी के इस दौरे को बॉयकॉट करने का फैसला किया है. वहीं नक्सलियों ने भी पीएम के इस दौरे का विरोध करते हुए कई रास्तों को जाम कर दिया और इसके साथ पता चला है कि उन्होंने सुकमा जिले में स्थित तोंगपाल गांव के 300 लोगों को बंधक बना लिया है. नक्सलियों ने मोदी और छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुतले को लटकाकर अपना विरोध दर्ज जताया.

मोदी छत्तीसगढ़ के बाद कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे जहां वो तीन योजनाओं का उद्घाटन तो करेंगे ही वहां के बेलूर मठ भी जाएंगे जहां वो अपने पुराने गुरु से मुलाकात करेंगे. इस बीच खबर आयी हैं कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीएम के लिए बन रहा मंच गिर गया है और उसमें दबकर 55 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth