--CM के road show से आमना-सामना होने की संभावना खत्म

-विद्यापीठ में प्रधानमंत्री मोदी की सभा अब पांच को, टाउनहाल में चार को होगी जनसभा

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी चार मार्च को अब नई दिल्ली से सुबह में ही सीधे अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचेंगे। यहां श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन करने के बाद वह जौनपुर जाएंगे। वहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वापस आएंगे और टाउनहाल में सभा को संबोधित करेंगे। पहले वह जौनपुर से लौटकर दर्शन-पूजन और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सभा करने वाले थे। लेकिन अब विद्यापीठ में दूसरे दिन पांच मार्च को सभा को संबोधित करेंगे। इस प्रकार पीएम का पूरा प्रोग्राम चेंज हो जाने से रास्ते में सीएम अखिलेश यादव व राहुल गांधी के रोड शो से सामना होने की संभावना खत्म हो गई है। वहीं पीएम पांच को आने पर यहां रुकेंगे और छह को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

चार मार्च को ये है प्रोग्राम

9:30 बजे-बाबतपुर एयरपोर्ट

9:55 बजे-बीएचयू हेलीपैड

10:00 बजे-विश्वनाथ मंदिर के लिए वाहन से प्रस्थान

12:00 बजे-विश्वनाथ मंदिर में पूजन

01:00 बजे-विश्वनाथ मंदिर से काल भैरव के लिए प्रस्थान

01:15 बजे-कालभैरव मंदिर में पूजा

01:40 बजे-मंदिर से वापस बीएचयू हेलीपैड

02:10 बजे-बीएचयू हेलीपैड से जौनपुर के लिए प्रस्थान

02:45 बजे-जौनपुर में सभा

04:25 बजे-बीएचयू हेलीपैड

04:35 बजे-बीएचयू गेस्ट हाउस

7:15 बजे-गेस्टहाउस से प्रस्थान सड़क मार्ग से

7:30 बजे-टाउनहाल मैदान में सभा

8:50 बजे-टाउनहाल से सड़क मार्ग से बाबतपुर के लिए प्रस्थान

9:35 बजे-बाबतपुर से दिल्ली प्रस्थान।

PM का रूट

बीएचयू सिंह द्वार, रविदास गेट लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक, ज्ञानवापी।

----------

पांच मार्च को मोदी का प्रोग्राम

0ख्:फ्0 बजे-बाबतपुर एयरपोर्ट

0ख्:भ्भ् बजे-पुलिस लाइन हेलीपैड

0फ्:00 बजे-पुलिस लाइन से वाहन द्वारा विद्यापीठ प्रस्थान

ये रहेगा पीएम का रूट

पुलिस लाइन से पांडेयपुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा, मलदहिया सरदार पटेल चौराहा होते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ग्राउंड गेट नंबर तीन से।

भ्:फ्0 बजे-विद्यापीठ में सभा

7:फ्भ् बजे-विद्यापीठ से डीएलडब्ल्यू को प्रस्थान

यहां से ये रहेगा रूट

मलदहिया चौराहा, सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज होते हुए।

08:00 बजे-शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ मीटिंग

क्0:00 बजे-रात्रि विश्राम।

-----------

छह मार्च को करेंगे सभा

08:ब्भ् बजे-डीएलडब्ल्यू से वाहन से गड़वाघाट आश्रम प्रस्थान

ये रहेगा रूट

डीएलडब्ल्यू मेन गेट, भिखारीपुर तिराहा, नेवादा, सुंदरपुर, बीएचयू ट्रामा सेंटर, सामनेघाट, मलहिया, गड़वाघाट।

सुबह क्0:क्भ् बजे-गड़वाघाट आश्रम

क्क्:ख्0 बजे-गड़वाघाट से रामनगर को प्रस्थान

प्रधानमंत्री का वापसी रूट

गड़वाघाट आश्रम, विश्व सुंदरी पुल, टेंगड़ा मोड़, रामनगर, शास्त्री चौक, रामनगर किला, लाल बहादुर शास्त्री स्मारक, शास्त्री जी का निवास।

क्ख्:ख्भ् बजे-रामनगर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान

0क्:00 बजे-रोहनियां के खुशीपुर में सभा

0ख्:ब्0 बजे-रोहनियां से हेलीकाप्टर से बाबतपुर के लिए प्रस्थान

------------

अखिलेश का मिनट टू मिनट

क्0:फ्0 बजे-बाबतपुर एयरपोर्ट

क्0:ब्भ् बजे-ज्ञानपुर के लिए प्रस्थान

क्क्:ब्भ् बजे-रोहनियां विस क्षेत्र के सहाबाबाद, टडि़या में सभा।

क्ख्:फ्0 बजे-अजगरा विस क्षेत्र के मुनारी में सभा।

क्:क्0 बजे-पुलिस लाइन मैदान से कचहरी फिर यहीं से रोड शो प्रारंभ होगा।

भ्:00 बजे-वापस बाबतपुर एयरपोर्ट।

रोड शो का रूट

कचहरी अंबेडकर चौराहे से शुरू होकर वरुणापुल, नदेसर, घौसाबाद, चौकाघाट, गोलगड्डा, पीलीकोठी, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन चौराहा, चौक, गोदौलिया से गिरिजाघर तक।

रोड शो की शर्ते

-रोड शो में दो डीसीएम वाहन ही शामिल रहेंगे।

-फ्लैक्सी बोर्ड, कट आउट, होर्डिग व बैनर आदि प्रतिबंधित।

-ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग निर्धारित नियमों के मुताबिक।

-सवा से डेढ़ लाख से अधिक भीड़ न होने पाए।

-कहीं अनावश्यक रोड शो को रोका नहीं जाएगा, न ही सभा होगी।

-रोड शो के आगे-पीछे पार्टी वालेंटियर्स चलेंगे।

-जाति-धर्म, व्यक्ति व पार्टी के खिलाफ नारेबाजी नहीं होगी।

जगतपुर में एक घंटे रहेंगी मायावती

चुनाव के अंतिम दौर में सभी बडे़ दलों के नेता काशी की ओर रुख कर दिए हैं। बसपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मायावती चार मार्च को आएंगी। जिला प्रशासन के मुताबिक वह दोपहर क्ख्.ब्भ् बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से एक बजे जगतपुर इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचेंगी और सभा को संबोधित करेंगी। फिर ख्.क्भ् बजे वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और लखनऊ चली जाएंगी।

Posted By: Inextlive