PATNA : बिहार के 36 डिस्ट्रिक्ट्स में नगर निकाय इलेक्शन गुरुवार को पूरा हो गया. छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर इलेक्शन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. यूथ का जबर्दस्त पार्टिसिपेशन दिखा. गर्मी के बावजूद पटनाइट्स ने अपना वोट कास्ट किया.


इलेक्शन के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में स्टेट इलेक्शन कमिश्नर हेमचंद सिरोही ने बताया कि निकाय चुनाव में वोटिंग पर्सेंटेज तो बेहतर रहा, पर कई स्थानों पर एडमिनिस्ट्रेटिव गलतियां भी हुईं। उन्होंने बताया कि राजधानी पटना की कंडीशन सबसे अधिक गड़बड़ है, क्योंकि यहां पुलिस ऑफिशियल्स तो दिखे नहीं, साथ ही डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर की लापरवाही के कारण भी कई गड़बडिय़ां हुईं। उन्होंने कहा कि इलेक्शन में गड़बडिय़ों के दोषी सभी ऑफिसर्स पर कार्रवाई होगी।

वोटिंग में फिसड्डी हैं पटनाइट्स
निकाय चुनाव में वोटिंग का स्टेट एवरेज रहा 60.95 जबकि सबसे खराब प्रदर्शन पटना में हुआ। पटना म्यूनिसिपल कारपोरेशन के 70 वार्ड के लिए हुए इलेक्शन में सिर्फ 46.5 परसेंट वोट्स पड़े, जबकि सबसे बेहतर पूर्णिया में 72 परसेंट वोटिंग हुई। इस संबंध में इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि वोटिंग परसेंटेज पर गर्मी का असर रहा है, लेकिन जो वोटिंग परसेंटेज दिख रहा है, वह भी एक्साइटिंग सिचुएशन है.

मोबाइल पर मिलेगी इलेक्शन अलर्ट
श्री सिरोही ने कहा कि हमारी फस्र्ट प्रायॉरिटी वोटिंग के साथ वोटर्स को जोडऩा है। इसमें हम वोटर्स लिस्ट को भी साइंटिफिकली स्ट्रांग बनाने की कोशिश में है। इसके अलावा वोटर्स के मोबाइल नंबर को टैगिंग की अरेंजमेंट भी की जाएगी, जिससे वोटर्स को सीधे उनके मोबाइल पर अलट्र्स मिल सकें।

Voting percentage
* स्टेट एवरेज : 60.95 परसेंट
* टॉप डिस्ट्रिक्ट : पूर्णिया, 72 परसेंट
* फ्लॉप डिस्ट्रिक्ट : पटना, 46.5 परसेंट
* मेल वोटिंग पर्सेंटेज : 62.1 परसेंट
* फीमेल वोटिंग पर्सेंटेज : 59.81 परसेंट

Election details
* टोटल अरेस्ट : 886
* कैंडिडेट्स अरेस्ट : 07
* वेइकल्स सीज्ड : 521
* कैश सीज्ड : 37,800
* मोबाइल सीज्ड : 13
* इलेक्शन पोस्टपोंड : भागलपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन के वार्ड नंबर 2 और 33. इसमें 22 मई को वोटिंग होगी।

Posted By: Inextlive