Patna: पीएमसीएच में मिड डे मील खाने से बीमार बच्चों की स्थिति गुरुवार को भी कमोबेश जस की तस है. चार बच्चों की स्थिति गंभीर बनी रही. जबकि बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों के हेल्थ में सुधार दिखा.


उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया भोजन बनाने वाली मंजू देवी की हालत बिगड़ गई। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। पीएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट अमरकांत झा अमर ने बताया कि बच्चों का प्रॉपर इलाज हो राह है। डॉक्टर्स पूरी तरह से चौकस हैं। बच्चे के मरने की उड़ी अफवाहपीएमसीएच व उसके बाहर दिन भर मिड डे मील से बीमार एक बच्चे के मरने की अफवाह उड़ती रही। पीएमसीएच सूत्रों के अनुसार इंसेफेलाइटिस से पीडि़त एक बच्चे की मौत हुई। उसकी उम्र पांच साल से कम थी। वह आईसीयू में भर्ती था। मिड डे मील मामले को लेकर विरोध


सारण में मिड डे मील और आईबीपीएस मामले को लेकर गुरुवार को कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण कारगिल चौक पर जाम की स्थिति बन गई। एआईएसएफ के करीब 20 वर्कर्स घटना के विरोध में 48 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए। विरोध को देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन ने कारगिल चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी। उधर कई पॉलिटिकल पार्टियों ने भी मामले को लेकर विरोध जताया।जलेबी खिलाने पर शो कॉज नोटिस

गवर्नमेंट स्कूलों में मिड डे मील का दहशत ऐसा है कि है गुरुवार को ब्वॉयज प्राइमरी स्कूल, बेगमपुर में बच्चों को जलेबी खिलाई गई। बच्चे तो खुश थे, लेकिन गार्जियंस ने कंप्लेन कर दी। बीईओ रामदहिन प्रसाद ने बताया कि जब वे जांच करने पहुंचे तो कंप्लेन सही निकली। वहीं प्रिंसिपल उषा त्रिपाठी ने कहा कि कुक के बीमार होने के कारण जलेबी खिलाई गई। बीईओ ने प्रिंसिपल से शो कॉज किया है।कैंडल जलायाअखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा ने फ्रेजर रोड के बुद्धा पार्क गेट पर सैंकड़ों लोगों के साथ कैंडल जलाई। सभी ने मिड डे मील से असमय मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर मोर्चा ने गवर्नमेंट से हाईकोर्ट के सीटिंग जज से घटना की जांच कराने की मांग की।

Posted By: Inextlive