सीतापुर के खैराबाद इलाके में खूंखार कुत्तों ने रविवार को अपना 13वां शिकार कर डाला। इस बार कुत्तों ने महेशपुर चिलवारा गांव की आठ साल की मासूम रीना को मौत के घाट उतरा द‍िया।

इस घटना ने ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया
lucknow@inext.co.in  
लखनऊ।
कुत्तों ने रीना पर उस वक्त हमला बोला जब वह सुबह नौ बजे खेत से बालियां बीनकर लौट रही थी। इस दौरान साथ गईं बहन और सहेलियां तो बच निकलीं मगर, रीना को कुत्तों ने नोचकर मार डाला। अब तक 13 घरों के चिराग बुझने के बाद रविवार को हुई इस घटना ने ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया। माता-पिता ने बच्ची के शव को गठरी में बांधा और लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे की तरफ कूच कर गए। उनके पीछे ग्रामीण भी लाठी-डंडे लेकर बढ़े। यह खबर पुलिस प्रशासन के अफसरों के पास पहुंची तो हाईवे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हो गए।
पुलिस ने लाठियां बरसाकर खदेड़ दिया
पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। रोकने की कोशिश करने पर उग्र हुए ग्रामीणों को पुलिस ने लाठियां बरसाकर खदेड़ दिया। इसके बाद ग्रामीण खेतों से होते हुए हाईवे पर आ धमके और जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को रोका तो पथराव शुरू हो गया। नोकझोक के बीच एएसपी मधुवन lसिंह ने परिवारीजन को समझाकर जीप से शव को पोस्टमार्टम के लिये मरचुरी भिजवाया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक अफरातफरी बनी रही।

UP में तूफान ने फिर बरपाया कहर 11 लोगों की मौत 28 घायल, PM और CM ने दुख जताते हुए दिए ये निर्देश
लालू के बेटे की शादी: वरमाला के बाद खाने पर टूट पड़े लोग, फूड आइटम व प्लेट चम्मच तक पर मची लूट, देखे तस्वीरें

 

Posted By: Shweta Mishra