-सिटी में हर बिजली के खंभे पर लगेगा रेडियम, ताकि अंधेरे में भी दिख सके

-हर रोज रात में कोई न कोई वाहन टकरा जाता है पोल से

GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स को अब लोकल फॉल्ट से निजात मिल सकती है। आए दिन ट्रक या किसी अन्य वाहन से टक्कर के चलते सिटी में कहींन कहींपोल गिर जाता है और लोग अंधेरे में डूब जाते हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान टक्कर लगने से ख्0 से अधिक मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। पोल में रेडियम लगने से वे रात में दिख जाएंगे और टक्कर से बच सकेंगे।

डेट यहां मारी टक्कर इन मोहल्लों की बिजली गुल इतने देर छाया रहा अंधेरा

क्ख् अप्रैल रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन के सामने, सिविल लाइंस, पुलिस लाइन क्ख् घंटा

क्भ् अप्रैल राजेद्र नगर पश्चिमी राजेद्र नगर पश्चिमी, राजेद्र नगर पूर्व, इंडस्ट्रियल एरिया म् घंटा

क्भ् अप्रैल लालडिग्गी बंधा लालडिग्गी, बहरामपुर, बसंतपुर 9 घंटा

क्7 अप्रैल एफसीआई के सामने सूरजकुंड, दुर्गाबाडी और इंडस्ट्रियल एरिया फ् घंटा

क्7 अप्रैल मैत्रीपुरम मैत्रीपुरम और बिछिया क्ब् घंटा

ट्रक वाले भी कहते हैं रेडियम लगा दो साहब

एसडीओ नवीन चंद्रा का कहना है कि सबसे अधिक पोल ट्रक की टक्कर से ही टूटते हैं। ट्रक वाले भी कहते हैं कि पोल पर रेडियम लगी होती तो टक्कर कम होती। टक्कर के कारण पोल को ही नहीं, बल्कि तार को भी नुकसान होता है। इसलिए जितने भी मेन रोड के पोल हैं। उन सभी पर दो तरफ से ख् इंच चौड़ी और म् फीट लंबी पट्टी लगायी जाएगी।

Posted By: Inextlive