GORAKHPUR : सिटी सफेद पाउडर के काले धंधे में डूब रही है. यूथ इस सफेद पाउडर के आगोश में जा रहा है. इस काले धंधे में कई सफेदपोश में शामिल हैं. सैटर्डे को गोरखपुर पुलिस ने धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम चलाया है. इस मुहिम में धंधे से जुड़े तीन नामचीनों के घरों पर दबिश दी गई. पुलिस को वहां से भारी मात्रा में स्मैक अवैध हथियार और गाडिय़ां बरामद हुई हैं. पुलिस धंधे से जुड़े और लोगों के बारे में छानबीन कर रही है.


बदनाम गलियों में चलता है धंधा सैटर्डे मार्निंग सीओ कोतवाली के अगुवाई में राजघाट, कोतवाली, तिवारीपुर थाने की फोर्स ने तुर्कमानपुर, अमरूदानी समेत तीन जगहों पर छापेमारी की। दो मकानों की सघन तलाशी में पुलिस टीम ने भारी मात्रा में स्मैक, कैश और अवैध पिस्टल बरामद की है। अमरूदानी में दबिश के दौरान दो युवक बाइक छोड़ मौके से भाग निकले। तलाशी में उनके बैग में पिस्टल, स्मैक और कैश बरामद हुआ है।पकड़ा गया धंधेबाज सजायाफ्तापुलिस टीम ने सिटी में स्मैक के बड़े कारोबारी पप्पू कबाड़ी, मंजू और शम्भू के घर में दबिश दी है। पुलिस ने पप्पू कबाड़ी को अरेस्ट कर लिया। उसके घर से स्मैक भी बरामद हुई है। सीओ कोतवाली रितेश सिंह का कहना है कि पप्पू कबाड़ी सजायाफ्ता है और स्मैक के कारोबार मामले में उसे कोर्ट ने सजा सुनाई है। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।
नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की संयुक्त टीम ने राजघाट एरिया में छापेमारी की। एक शातिर कारोबारी को अरेस्ट किया गया है। तलाशी में भारी मात्रा में स्मैक, कैश, पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है।रितेश सिंह, सीओ कोतवाली

Posted By: Inextlive