- अब एनएचआई के अफसरों पर भी दर्ज होगा मुकदमा

- जाम को लेकर परेशान पुलिस, एसपी सिटी खोज रहे समाधान

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के जगदीशपुर-कोनी मोड़ फोरलेन पर होने वाले हादसों को रोकने की कोशिश होगी। संडे को एक्सीडेंट में बोलेरो ड्राइवर वीरु की मौत पर पब्लिक के गुस्से को पुलिस ने जायज माना है। लगातार हो रहे हादसे, बार-बार लगने वाले जाम के लिए एनएचआई के अफसर जिम्मेदार होंगे। एक्सीडेंट होने के बाद किसी भी तरह की प्रॉब्लम आई तो एनएचआई के अफसरों पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। एसपी सिटी सत्येंद्र कुमार ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है।

हाइवे चालू हो गया। नहीं जलती स्ट्रीट लाइट्स

पब्लिक का कहना है कि कोनी मोड़ पर अक्सर एक्सीडेंट होते हैं। एक्सीडेंट में किसी लोकल व्यक्ति की मौत होने पर पब्लिक सड़क पर उतरती है, तभी अफसरों का ध्यान समस्या की तरफ जाता है। जाम खुलवाने पहुंचे पुलिस- प्रशासन के अफसर हर बार पब्लिक को झांसा देकर काम निकाल लेते हैं। संडे इवनिंग करीब सात बजे कोनी निवासी वीरु बोलेरो लेकर लौट रहा था। तभी ट्रक ने उसकी बोलेरो को कुचल दिया। ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। पब्लिक ने जाम लगाकर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। पब्लिक का कहना है कि कोनी मोड़ पर लगी लाइट्स नहीं जलती हैं।

एनएचआई के पीडी ने दिया था निर्देश

कोनी फोरलेन, बाघागाड़ा, कालेसर सहित कई जगहों पर लगी एनएचआई की स्ट्रीट लाइट्स नहीं जलती। कोनी मोड़ पर 70 लाइट्स लगी हैं जिनके पा‌र्ट्स गायब होने लगे हैं। लोगों ने पुलिस को बताया कि कई बार एनएचआई के अफसरों से शिकायत की गई। मार्च में एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर एके कुशवाहा ने लाइट्स को जलाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक लाइट्स नहीं जल सकीं। काफी प्रयास के बाद वहां पर बे्रकर बनाए जा सके। सड़क की इंजीनियरिंग में भी सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही है। एसपी सिटी ने भी इस बारे में डीएम से बात की है।

कुछ इस तरह से खूनी हो रहा कोनी मोड़

वर्ष ख्0क्ब् में हुए कुछ प्रमुख एक्सीडेंट

ख्ब् अगस्त-कोनी निवासी बोलेरो ड्राइवर वीरु की मौत, पब्लिक ने लगाया जाम

ख्8 फरवरी-फोरलेन तिराहे पर दो ट्रकों में टक्कर,चार घायल

क्ब् फरवरी- पिकप और ट्रक के बीच टक्कर में दो घायल

क्ख् फरवरी- कार और बोलेरो में टक्कर चार घायल

8 फरवरी-फोरलेन तिराहे तिराहे पर अनियंत्रित ट्रेलर रोडवेज की अनुबंधित बस में टक्कर,क्फ् घायल

ब् फरवरी की रात चार व्हीकल के बीच टक्कर से क्फ् घंटे आवागमन बंद

9 मार्च- कंटेनर ट्रेलर की टक्कर में कई घायल, रात में क्क् बजे पब्लिक ने रास्ता किया जाम,

वर्ष ख्0क्फ् में हुए कुछ प्रमुख एक्सीडेंट

क्8 दिसंबर-जगदीशपुर में फोरलेन पर कंटेनर और स्कूली बस में टक्कर, क्फ् घायल

क्फ् दिसंबर-फोरलेन के सोनबरसा बाजार में ट्रक और जीप की टक्कर

फ्क् जुलाई- खराब ट्रक और कार में टक्कर में दो की मौत दो घायल

वर्ष ख्0क्ख् में हुए हादसे

क्8 दिसंबर- चार व्हीकल में टक्कर, चार की मौत, पांच घायल

ख्क् दिसंबर- कार ले जा रहे कंटेनर में दूसरे कंटेनर की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

कोनी मोड़ की प्राब्लम सॉल्व की जाएगी। पब्लिक की शिकायत उचित है। मंडे को कुछ लोग मिलने आए थे। एक्सीडेंट के शिकार वीरु की फैमिली को आर्थिक मदद दिलाने में सहयोग किया जाएगा।

सत्येंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive