-आज के भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट

--1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई

रांची : भारत बंद के मद्देनजर रांची पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। पूरे शहर में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं 35 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल बंद समर्थकों पर नजर रखेंगे। तोड़फोड़ करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी चिह्नित जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती का आदेश दिया गया है। इलाके के थानेदारों को सतर्कता बरतने और बंद कराने निकले समर्थकों को तुरंत गिरफ्तार कर कैंप जेल में रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान कोई भी तोड़फोड़ करते दिखे, तो उनसे सख्ती से निबटा जाएगा। साथ ही संबंधित पार्टी से हर्जाना भी वसूला जाएगा। बंदी के लिए अतिरिक्त बल मंगवाए गए हैं। इस दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखा जाएगा। अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट किया गया है। पीसीआर, टाइगर, थानों की गश्ती दल भी बंद के दौरान अलर्ट रहेंगे।

एसटी-एससी एक्ट के विरोध में बंद

झारखंड में मंगलवार को होनेवाली महाबंदी की पूर्व संध्या पर सोमवार को क्षत्रिय समन्वयन प्रतिनिधि महासभा की अगुआई में मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में सवर्ण समाज के साथ-साथ ओबीसी और मुस्लिम समुदाय सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बंद करानेवाले संगठनों में झारखंड जन क्रांति मोर्चा, ब्रह्मर्षि समाज, कायस्थ महासभा झारखंड, सर्व ब्राह्मण विकास परिषद, राष्ट्रीय ¨हद सेना, झारखंड कौमी तहरीद आदि कई संगठनों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। बंद से स्वास्थ्य सेवाओं को मुक्त रखा गया है।

Posted By: Inextlive