एसएन इमरजेंसी के अंदर व बाहर तैनात हुआ पुलिस फोर्स

आगरा। बवाल के बाद इमरजेंसी में सन्नाटा पसरा हुआ है। लेकिन सुरक्षा को देखते हुए अब भी पुलिस की तैनाती की गई है। सोमवार को पुलिस एसएन के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए थी। सोमवार को भी पुलिस बल पूरी तैयारी में था। यदि हालात बिगड़े तो उसे कैसे सुलझाया जाए।

पूर्व में कई लोग हुए थे शिकार

शनिवार रात जूनियर डॉक्टरों द्वारा किए गए उत्पात से सभी सन्न हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़ताल कर रहे जूडा वहां से रविवार को हट गए। इसके बाद भी हालात बिगड़ने की आशंका बनी रही। इसके चलते एसएन पर पुलिस बल तैनात किया गया। थाना एमएम गेट इंस्पेक्टर इमरजेंसी पर पहुंच कर जायजा लेते रहे। बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। एसएन की तरफ से आने वाली हर आवाज पर पुलिस के कान खड़े थे।

आंखों में कटी जूडा की रात

रविवार को पुलिस ने आरोपी जूनियर डॉक्टर्स को जेल भेज दिया। जेल में उन्हें बैरक नम्बर चार में रखा गया। रात भर जूनियर डॉक्टर्स बैरक में टहलते रहे। रोज एसी और गद्दे पर सोने वालों को बैरक में सोना पड़ रहा है। सभी अपने किए को याद कर रहे थे। रात भर किसी की आंख नहीं लगी।

Posted By: Inextlive