अपहरण करने के बाद रंगदारी मांगने वाले को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ALLAHABAD: सर्विलांस की मदद से मध्य प्रदेश के रीवां में ठेकेदारी करने वाले केके गुप्ता को छुड़ाते हुए पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। ठेकेदार का अपहरण करने के बाद उसे हिन्दू हास्टल ले जाया गया था। जहां अपहरणकर्ताओं ने उसकी पिटाई की थी। हास्टल से उसे नैनी थाना क्षेत्र के महेवा ले गए। वहां रखने के बाद ठेकेदार के परिजनों से अपहरणकर्ता 15 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे।

हिन्दू हास्टल में की गयी पिटाई

ठेकेदार के परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद एसएसपी नितिन तिवारी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक यमुना पार दीपेंद्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी रत्‍‌नेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र एवं चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर चंद्रभूषण मौर्य को सौंप दी थी। जांच में जुटी टीम ने सर्विलांस से मिले लोकेशन पर अपहरणकर्ताओं के महेवा स्थित ठिकाने पर छापेमारी की। वहां से ठेकेदार केके गुप्ता अपहरणकर्ताओं से छुड़ाते हुए अपहरण करने के आरोपी शुभम द्विवेदी पुत्र सुनील कुमार द्विवेदी निवासी कोटवारन का पूरा पाण्डर थाना बारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ठेकेदार केके गुप्ता से शुभम द्विवेदी ने जेसीबी के नाम पर तीन लाख रुपए लिए थे। जेसीबी न मिलने पर जब ठेकेदार के दबाव बनाने पर वे आनाकानी करने लगा। एक दिन डाडी चौराहे पर बुला कर शुभम ने ठेकेदार का अपहरण कर लिया था।

Posted By: Inextlive