पब्लिक को किया जा रहा है गुमराह

Meerut। इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाहें बखूबी फैल रही है। असामाजिक तत्व किसी भी देश का वीडियो व ओडियो समेत शासनादेश तक फर्जी बनाकर सोशल मीडिया से वायरल कर रहे हैं। ऐसे मैसेज से पुलिस भी परेशान रहती है।

केस 1-

मौत के कुएं में गिरी युवती

बुधवार की देर रात कई वाट्सग्रुप में नौचंदी मेले में लगे मौत के कुएं में एक युवती के गिरने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में युवती मौत का कुआं देखने आई। उसमें दो युवक कार चला रहा थे। इसी दौरान एक युवती का मौत के कुंए के पास लगाई गई रैलिंग में पैर फंस गया वह मौत की रेलिंग में लटक गई। तेजी से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार रोक दी गई। युवती को अस्पताल ले जाएगा गया। नौंचदी मेला दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।

पुलिस में मची खलबली

बुधवार रात 1 बजे जैसे ही वीडियो वाट्सऐप ग्रुपों में चला तो पुलिस भी नौंचदी मैदान में पहुंची। केस की जानकारी हासिल की। लेकिन मामला फर्जी पाया गया।

केस 2-

तूफान का वीडियो फर्जी

तीन दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो सेंड किया गया। जिसमें दिखाया जा रहा था कि राजस्थान में तूफान आ रहा है। अब यह तूफान मेरठ में भी आ चुका है। जबकि छानबीन में यह वीडियो फर्जी निकला।

Posted By: Inextlive