माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहे पुलिस व पैरामिलिट्री के जवान

एडीजी, आईजी व डीआईजी कुंभ मेला की सुरक्षा व यातायात का पल पल ले रहे थे हाल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माघी पूर्णिमा स्नान पर मेला क्षेत्र में आयी करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान कर सकुशल वापस लौट गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों को इस स्नान पर्व पर इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आने का अंदेशा नहीं था। स्नान को देखते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार की रात से ही मेला क्षेत्र में आने लगी थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया।

रात से ही आने लगे थे लोग

स्नान के लिए सोमवार रात से ही श्रद्धालुओं और आम पब्लिक की भीड़ आना शुरू हो गई थी। जिला और कुंभ पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई थी। सिटी की सड़के देर रात से लेकर दूसरे दिन शाम तक भीड़ से भरी थीं। मंगलवार को मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ने पर एडीजी एसएन साबत ने पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ आईजी मोहित अग्रवाल व डीआईजी कुंभ कविन्द्र प्रताप सिंह भी रहे। देर शाम श्रद्धालुओं की भीड़ सकुशल वापस जाने के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली।

Posted By: Inextlive