8 आरोपी गिरफ्तार तीन की तलाश कर रही पुलिस। दून निवासी एक महिला है गिरोह की सरगना।


dehradun@inext.co.inDEHRADUN : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ऋषिकेश में फर्जी अप्वॉइंटमेंट लेटर देकर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 8 लोगों को ऋषिकेश पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एम्स के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर युक्त नियुक्ति पत्र, 12 मोबाइल, एक लैपटॉप और 1.70 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। चंद्रभागा पुल पर दबोच


बीते सोमवार को पारस कुमार पुत्र धनीराम निवासी बीएसएम चौक, थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार ने ऋषिकेश थाना पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें दीपक गोवारी पुत्र इंदर सिंह निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुऱ देहरादून पर आरोप लगाया था कि उसने ढाई लाख रुपये लेकर एम्स में नौकरी का एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। दीपक के साथ मिलकर कुछ लोग अलग-अलग पदो पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला की जांच शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया। 26 जनवरी की शाम मुखबिर की सूचना पर दीपक को पुलिस ने चंद्रभागा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।नौकरी नहीं मिली तो ठगी शुरू

पूछताछ में पता चला कि आरोपी दीपक गोवारी पुत्र इन्द्र सिंह गोवार निवासी कैनाल रोड पर किराये के फ्लैट में रहता है। उसने एम्स में नौकरी के लिए काफी चक्कर काटे लेकिन इसके बावजूद भी उसे नौकरी नहीं मिली। इस बीच मकान मालिक ने पुष्पा शाह पत्नी महेश शाह निवासी अधोईवाला देहरादून और प्रशांत पुत्र विनोद शर्मा निवासी विद्या विहार फेस प्रथम देहरादून से मिलवाया। उन्होंने दीपक को बताया कि वो एम्स में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए कमा रहे है। जिसे सुनकर दीपक भी इन दोनों के साथ बेरोजगारों को एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के धंधे में शामिल हो गया और नौकरी के लिए भेजे गए बच्चों का एम्स में मेडिकल कराने लगा। उन्होंने इस काम के लिए कुछ और लोगों को भी जोड़ा था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इन्हें किया गिरफ्तार* दीपक गोवारी पुत्र इंदर सिंह गोवार निवासी कैनाल रोड* सागर पांडे पुत्र हेम चंद्र पांडे निवासी ऋषिकेश * चिराग गर्ग पुत्र स्वर्गीय बृज भूषण गर्ग निवासी पटेल नगर * विक्रम सिंह बिष्ट पुत्र वीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी ऋषिकेश * अब्दुल कादिर अंसारी पुत्र मोहम्मद आसिम अंसारी निवासी क्लेमेंट टाउन

* अजय रावत पुत्र नरेंद्र सिंह रावत निवासी रामनगर नैनीताल * अमित भारती पुत्र ओमी चंद्र निवासी पटेल नगर * अभिषेक पुत्र भवानी निवासी क्लेमेंटटाउन।गिरोह की सरगना महिलापुष्पा शाह पत्नी महेश शाह निवासी रायपुर देहरादून गिरोह की सरगना है। महिला के मुख्य साथी प्रशांत शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी पटेल नगर और दीपक तोमर निवासी रेसकोर्स देहरादून है। यह तीनों ही फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीम रवाना की गई है।ये हुई बरामदगी12 मोबाइल फोन1 लैपटॉप1.70 लाख रुपये1 स्कॉर्पियोशैक्षणिक प्रमाण पत्र एटीएम कार्डफर्जी नियुक्ति पत्र

 

Posted By: Mukul Kumar