पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को कथित ब्लैकमेल करने के प्रयास के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है।

नई दिल्ली (रॉयटर्स)। पुलिस ने देश की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को ब्लैकमेल करने और कथित तौर पर चोरी किए गए व्यक्तिगत डेटा को लीक करने की धमकी देकर उनसे 20 करोड़ की मांग करने के आरोपों के बाद कंपनी की प्रवक्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की शिकायत के बाद सोनिया धवन और उनके दो पुरुष सहयोगियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय पाल शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, 'शर्मा ने शिकायत की कि एक महिला कर्मचारी और उसके सहयोगियों ने कुछ डेटा चुरा लिया है और डेटा का उपयोग करके वे 20 करोड़ रुपये मांग रहे हैं।'
पुलिस कर रही इस मामले की जांच
शर्मा ने कहा, 'पुलिस चुराए गए आंकड़ों की प्रकृति और आरोपी लोगों के मॉडस ऑपरेशन की जांच कर रही है।' मीडिया ने बताया कि धवन कंपनी की प्रवक्ता होने के साथ साथ लंबे समय से विजय शेखर शर्मा की पर्सनल सेक्रेटरी रही हैं। पुलिस हिरासत में ली गईं धवन ने इस मामले में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। इसके अलावा कंपनी के अन्य बड़े अधिकारियों ने भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। एनडीटीवी को दिए एक आधिकारिक बयान में पेटीएम ने कर्मचारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। बयान में कहा गया, 'कर्मचारी ने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर विजय शेखर शर्मा से व्यक्तिगत डेटा लीक करने के बहाने पैसे निकालने का प्रयास किया।' उन्होंने कहा कि निष्कर्ष जब तक नहीं निकल जाता तब तक कंपनी के सभी अधिकारी पुलिस की जांच में सहायता करेंगे।

सपा नेता के रेस्त्रां के पेटीएम अकाउंट से उड़ाए 20 हजार

इंडियन यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते से WhatsApp शुरू कर रहा है पेमेंट सर्विस!

Posted By: Mukul Kumar